MP Panchayat Election 2022 DATE: MP में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान आज कर दिया गया है। आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया था। पत्रकार वार्ता में पंचायत चुनाव का ऐलान किया गया है। इस बार मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होने वाले हैं। पत्रकार वार्ता में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि बारिश के चलते हम पंचायत चुनाव पहले कर रहे हैं। बारिश की वजह से मतदान दलों को पहुंचने में दिक्कत होती है।

बता दें कि कुछ समय पहले ही मध्यप्रदेश में पंचायत और नगर निगम चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था। प्रदेश में बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव होंगे। बता दें कि 30 मई को कलेक्टर द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी और 6 जून तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। जिसके बाद 7 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। मतदान सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक होगा। मतदान शुरू होने से 48 घंटे से पहले कोई सभा रैली नहीं होगी।

MP Panchayat Election 2022 Date: तीन चरणों में होगी वोटिंग, 15 जुलाई को आएगा परिणाम
पहले चरण में पंचायत चुनाव
ग्राम पंचायतें- 8,702
मतदान केंद्र- 27,49
प्रथम चरण में मतदान- 25 जून
मतगणना पहला चरण- 28 जून
दूसरे चरण में पंचायत चुनाव
ग्राम पंचायतें- 7,661
मतदान केंद्र- 23,981
मतदान- 1 जुलाई
मतगणना- 4 जुलाई
तीसरे चरण में पंचायत चुनाव
ग्राम पंचायतें- 6,649
मतदान केंद्र-20,606
मतदान – 8 जुलाई
मतगणना- 11 जुलाई
तीनों चरण के चुनाव का परिणाम- 15 जुलाई

जनपद और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी इन पंचायतों चुनावों में करवाया जा रहा है। पंच, सरपंच, जनपद, पंचायत सदस्य के परिणाम का टेबुलेशन और रिजल्ट की घोषणा- 14 जुलाई को होगी।
पंच पद के लिए चुनाव- 3,65,726 पंच पदों पर होगा चुनाव
सरपंच- 22,921 पदों के लिए चुनाव
जनपद सदस्य- 6,771 पदों के लिए होगा चुनाव
जिला पंचायत सदस्य- 875 पदों के लिए होगा चुनाव
संबंधित खबरें: