यूपी में मौत का एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। कानपुर में एक मां ने अपने 5 साल के छोटे बेटे को एक बिल्डिंग के 11 वें फ्लोर से फेंक दिया और खुद भी वहां से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना इंदिरा नगर इलाके में स्थित एक नए बने अपार्टमेंट की बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि महिला ने पहले तो इमारत के 11वें फ्लोर से अपने बच्चे को नीचे फेंक दिया और फिर खुद भी वहां से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने बताया, ‘महिला ने जब छोटे बेटे को नीचे फेंका तो पिता और बड़े बेटे पार्थ के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बच्चे को हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी होने लगी। इसी दौरान जया ने भी छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई ।
एसएसपी अखिलेश मीणा ने बताया, ‘इस घटना में गंभीर तौर पर घायल होने के बाद मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की पहचान पत्रकारपुरम इलाके की रहने वाली जया अग्रवाल के तौर पर हुई है। उनके पति पवन अग्रवाल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। वह साइजोफ्रेनिया से ग्रस्त थीं और इसी वजह से यह कदम उठाया।’
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘जया अपने पति और दोनों बेटों पार्थ (7), उत्कर्ष (5) के साथ इंदिरा नगर के एक नवनिर्मित बिल्डिंग में अपना फ्लैट देखने गए थे। पति और बड़े बेटे के अनुसार महिला को साइकोसिस का अटैक आया और वह दौड़कर बॉलकनी की तरफ गई और छोटे बेटे को फेंकने के बाद फिर खुद भी कूद गई।’फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है