Corona Cases: पिछले 24 घंटे में भारत में 30,941 Corona के नए मामले सामने आए है। 350 लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुछ दिनों से देश में लगातार आ रहे कोरोना के मामलों में गिरावट पाई गई है। केरल के चलते पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। इसके कारण सक्रिय मामले और संक्रमण दर दोनों में बढ़ोतरी हुई। केरल में लगातार Corona से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है। हालांकि, ताजा आंकड़ों में नए केस कम हैं। पिछले दिन जहां पूरे देश में 42,909 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में Corona Virus के 30,941 नए मामले सामने आए हैं और 36,275 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। बीते दिन केरल में 19,622 कोविड मामले दर्ज किए गए है। तकरीबन केरल से ही अधिकतर मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, बीते दिन सामने आई रिपोर्ट में केरल में 22,563 लोगों की रिकवरी दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42 हजार से ज्यादा नए मामले किए गए दर्ज, सिर्फ केरल में 29 हजार से ज्यादा केस

देश में पिछले घंटों में हुई मौतों की बात करें तो सोमवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 380 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, मंगलवार को मौतों का आंकड़ा गिरकर 350 हो गया। केरल में बीते दिन 132 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। वहीं, केरल में कोरोना का ताजा अपडेट सामने आते ही कयास लगाए जा चुके थे कि अगले दिन जारी होने वाले देश के कुल मामलों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, और वही हुआ। केरल में 2,09,493 सक्रिय केस हैं। अब तक वहां 20,673 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार 680 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 70 हजार 640 सक्रिय केस हैं। देश में अब तक 4 लाख 38 हजार 560 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here