उत्तर प्रदेश में बारिश और बाढ़ से जहां एक तरफ आम जनता खासा परेशान है, वहीं प्रदेश सरकार के एक मंत्री भी इससे बहुत परेशान नजर आ रहे हैं। योगी सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने सरकारी आवास की छत टपकने की शिकायत की है। उन्होंने बकायदा इसका वीडियो बनाकर ट्वीटर पर डाला है।
दरअसल आज सुबह से ही लखनऊ में जोरदार बारिश हो रही थी, जिसके कारण सिद्धार्थनाथ सिंह के सरकारी आवास की छत टपकने लगी। छत से पानी टपकने के कारण वे इतना परेशान हो गए कि उन्होंने इसका वीडियो ट्वीट कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बारिश के कारण बंगले की छत से पानी लगातार टपक रहा है। कमरे में चारों तरफ पानी जमा करने के लिए जगह-जगह बाल्टी रखी हुई है। ट्वीट में सिद्धार्थनाथ सिंह ने लिखा है कि मंत्रियों के बंगलों की दयनीय स्थिति और हम अभी भी सरकारी एजेंसियों पर निर्भर हैं। यह आगे बढ़ने और गुणवत्ता लाने का समय है।
Pathetic condition of minister's bungalow & we hv to still depend on govt agencies, time to look beyond them & bring competition/quality pic.twitter.com/8cJ5ZCiChl
— Sidharth Nath Singh (@sidharthnsingh) August 28, 2017
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यह वीडियो पिछली अखिलेश सरकार के नाकामियों को दिखाने के लिए शेयर की थी लेकिन वे उसमें खुद फंस गए। ट्विटर यूजर्स और ट्रॉलर्स ने इस ट्वीट पर उनके खूब मजे लिए। एक यूजर ने सिद्धार्थनाथ सिंह को ट्रॉल करते हुए लिखा कि कोई बात नहीं सर बारिश में तो पानी टपकता ही रहता है। गौरतलब है कि गोरखपुर में इंसेफलाइटिस और आक्सीजन की कमी से हुए बच्चों की मौत पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि अगस्त में इंसेफलाइटिस से हर साल बच्चे मरते हैं।
इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी लिखा कि अगस्त में घर टपकता रहता है।
मंत्रीजी ! आप तो बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि अगस्त माह में बच्चे मरते हैं लेकिन क्या यह नहीं जानते कि इस माह में घर की छत भी टपकती है.
— Dinesh Pandey (@Alhadkawiraj) August 28, 2017
Sir August hai pani tabkta hi hai........ #
— Arsme (@Arsme2) August 28, 2017
घर की छत टपकतो ही दर्द शुरू हो गया. जिनके बच्चे अगस्त में मरते हैं उनका दर्द भी ट्वीट किया होता मंत्री जी.
— NITIN THAKUR (@NITINTHAKUR_) August 28, 2017
Koi baat nhi sir .. baarish me to paani tapakta hi hai .... 😂😂😂😂😂😂😋👍
— Prakhar Srivastava (@Prakhar1302) August 28, 2017
वहीं कई लोगों ने लिखा कि मंत्री जी आप खुद की तो इतनी चिंता करते हैं, कभी आम लोगों और गरीबों की भी कर लिया कीजिए।
जैसे घर के हाल है वैसे ही आपके विभाग का हाल है हर जगह घोल पोल है , जनता त्रस्त नेता मस्त और ज़रा सा घरक्या चुआ दर्द हो गया #हाय @sengarlive
— abhishek tiwari advo (@tiwariabhisek1) August 28, 2017
अगस्त क्रांति है , पिछले वर्षों की जांच कराई जाए, पिछले वर्ष ज्यादा टपका या इस वर्ष ??
— Gaurav singh sengar (@sengarlive) August 28, 2017
आंकड़ो की जांच हो ??
क्या कभी किसी आम आदमी के घर की स्थिति को पोस्ट किया है आपने...?
— Silent Rebel (@paritosh_simple) August 28, 2017
खुद को इतना ऊपर मत उठा लीजिये कि गिरने पर फिर उठ के खड़े न हो पाएं।
कुछ लोगों ने कहा कि आपने तो अपने घर की छत टपकने का वीडियो ट्वीट पर शेयर कर दिया है, अब बस इंतजार है कि आप मरीजों और प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की बदहाली के वीडियो भी जल्दी ही ट्वीटर पर शेयर करेंगे। ऐसे ही कुछ और ट्वीट्स-
U need a raincoat. On a serious note agree this is sad....
— Joydeep Ganguly (@joydeepg9) August 28, 2017
to de do theke apne subhchintko aur rishtedaro ko..
— saurabh (@SAURABH_28) August 28, 2017
घर के पास कोई समोसे की दुकान है लाल और हरी चटनी के साथ चार समोसे ख़ुद खाइये चार चार अपने स्टाफ़ को खिलाइये कृपा आनी शुरू हो जायेगी
— स्वामी सेंकूलरेश (@ultrasecular) August 28, 2017
अपने घर की इतनी चिंता है , कभी ग़रीब के घर की भी करलो , ग़रीब के बच्चे को oxygen की कमी हो जाए पर इनकी ऐश में कमी ना हो
— Bulla (@Naamhaibulla) August 28, 2017
कुछ याद उन्हें भी कर लो जिनके पास घर नहीं पर उनकी वोट से मंत्री को बंगला मिल गया। बरसात के बाद ये ठीक हो जाएगा पर उनको तो 12 मासी झूझना है।
— akhilesh jain (@akhilesh1) August 28, 2017
घर की छत टपकतो ही दर्द शुरू हो गया. जिनके बच्चे अगस्त में मरते हैं उनका दर्द भी ट्वीट किया होता मंत्री जी.
— NITIN THAKUR (@NITINTHAKUR_) August 28, 2017
हालांकि मंत्री के इस सार्वजानिक शिकायत के बाद राज्य संपत्ति विभाग तुरंत हरकत में आ गई। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही 6 सदस्यों की टीम भेजी गई है। उन्होंने दावा किया कि आज ही छत की मरम्मत का काम पूरा कर दिया जायेगा।