शादी के वक्त लोग अपना स्टेटस अपना रुतबा दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ते। कोई बड़ा नेता हो या विधायक अपने बच्चों की शादियों में वे अपना अलग रुतबा दिखाने से नहीं झिझकते। शादी के कार्ड से लेकर मंडप तक में उनके रुतबे की झलक साफ नजर आती है लेकिन उत्तराखंड के एक विधायक इससे भी काफी आगे निकल गए। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर अपने ओहदे के साथ राज्य सरकार के लोगो का इस्तेमाल कर डाला। दरअसल बीजेपी से हरिद्वार के ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौड़ की बेटी की शादी 10 जनवरी यानि आज है।

इस कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। सरकारी लोगो का निजि कार्यक्रम के कार्ड पर इस तरह से उपयोग किए जाने से स्थानीय राजनीति गर्मा गई है। वायरल होने के बाद से ही विधायक और भाजपा की कार्यप्रणाली पर उंगली उठनी शुरु हो गई है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि, शासन का लोगो केवल शासकीय प्रयोग में ही लाया जा सकता है। इसके अलावा इसका प्रयोग और कही भी नहीं होता। लेकिन विधायक ने मनमर्जी करते हुए इसे कार्ड पर ही छपवा दिया।

विधायक से सवाल किए जा रहे थे कि क्या अपनी बेटी की शादी में वह सरकारी पैसा खर्च कर रहे हैं जो कार्ड में सरकार का लोगो लगाया है। इस पर जवाब देते हुए राठौड़ ने बताया कि वह एक गरीब परिवार की बेटी की शादी अपनी खुद की बेटी की तरह कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह सरकार का हिस्सा हैं और इसलिए उन्होंने कार्ड पर लोगो लगाया। उन्होंने सवाल किया कि उनका काम किसी को दिखाई क्यों नहीं देता। विधायक का कहना है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और पहले भी कई लोग ऐसा कर चुके हैं।

बीजेपी विधायक के इस कारनामे पर विरोधियों ने भी हमला बोल दिया। कांग्रेस सुरेश राठौर पर कार्रवाई की मांग कर रही है। हालांकि अभी इस मामले में किसी तरह की शिकायत या आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है। पहली बार विधायक बनने वाले राठौर उत्तराखंड में बीजेपी के दिग्गज दलित नेता हैं। सुरेश राठौर उत्तराखंड एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here