आम आदमी पार्टी में आजकल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया तक सबके ऊपर आरोपों का डंडा चल रहा है  और आप के नेता उन डंडों से बचते फिरते हैं। अभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कपिल मिश्रा के ताबड़तोड़ आरोपों की पीड़ा से बाहर भी नहीं निकल पाए थे कि शुक्रवार को उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापा मार दिया।

Manish Sisodia's house reached CBIजानकारी के मुताबिक सीबीआई मनीष सिसोदिया से टॉक टू एके मामले को लेकर कुछ पूछताछ करने गई थी। जनवरी में विजिलेंस डिपार्टमेंट की शिकायत पर सीबीआई ने प्रिलिमनरी इंक्वायरी दर्ज की थी। इसमें सिसोदिया के रोल की भी जांच हो रही है। मनीष सिसोदिया के सलाहकार अरुणोदय प्रकाश ने ट्वीट कर कहा कि एक ओर जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अस्पतालों की जांच कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सीबीआई उपमुख्यमंत्री के घर रेड मार रही है।

twi1

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल के घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की थी। जहां एक ओर आम आदमी पार्टी के नेता सीबीआई के छापे को मोदी सरकार की चाल बता रहे हैं तो वहीं सीबीआई का कहना है कि यह कोई छापा नहीं बल्कि वह तो बस पूछताछ के लिए गई है। आप के नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार को लगता है कि सीबीआई के छापे से हम डर जाएंगे तो वो गलत सोच रहे हैं।

वहीं दिल्ली के पूर्व जल मंत्री और आप के बागी नेता कपिल मिश्रा ने सीबीआई के छापे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर सीबीआई इनके घर में छापे मारे तो वो कहेंगे मोदी जी की चाल है, उन्होंने छापा मरवाया और अगर सीबीआई छापे ना मारे तो वो कहेंगे कि हम बहुत ईमानदार हैं।

twiiterइसके बाद कपिल मिश्रा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और अरविंद केजरीवाल को ओपन चैंलेंज देते हुए कहा कि तुम टॉक टू एके घोटाले में बुरी तरह फंस चुके हो हिम्मत है तो आगे आकर बोलो।

हालांकि इस मामले में आम आदमी पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here