Mangolpuri Bulldozer Live Updates: सोमवार को शाहीन बाग में MCD का बुलडोजर नहीं चल पाया लेकिन आज दूसरे दिन फिर दिल्ली में अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। आज यानी मंगलवार सुबह 11 बजे से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में और उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा मंगोलपुरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। मंगोलपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पर लाइसेंस इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने कहा कि कोर्ट में मामला चल रहा है, कोर्ट के आदेश पर ही यह कार्रवाई चल रही है। लगभग 50 छोटी दुकानें जिन्होंने रोड पर कब्ज़ा कर रखा था उन्हें हटा दिया गया है।
Mangolpuri Bulldozer Live Updates: अपडेट जारी है…
मुख्तार अब्बास नकवी ने बुलडोजर अभियान पर दिया बयान
- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुलडोजर को एक कहावत से जोड़ते हुए कहा कि एक कहावत है ‘बुलडोजर बदनाम हुआ इनक्रोचमेंट तेरे लिए’, अतिक्रमण हो रहा है और बदनाम बुलडोजर हो रहा है। इस तरह की गैरक़ानूनी चीजों पर किसी भी तरह का सांप्रदायिक रंग चढ़ाने की ज़रूरत नहीं है।
आप विधायक को लिया गया हिरासत में
- डीसीपी समीर शर्मा ने कहा कि, मुकेश अहलावत को हिरासत में ले लिया गया है। डीसीपी ने कहा कि यहां पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और यहां एक MLA मुकेश अहलावत भी आए थे, जिन्हें समझाया गया है और हमने उन्हें कुछ समय के लिए डिटेन किया है ताकि कार्रवाई में किसी तरह की कोई बाधा नहीं हो।
AAP के विधायक मुकेश अहलावत बुलडोजर कार्रवाई का कर रहे हैं विरोध
- आम आदमी पार्टी के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा कि जब लोगों ने खुद क्षेत्र खाली कर दिए हैं। तो नॉर्थ एमसीडी उन्हें घेरकर बुलडोजर का इस्तेमाल कर उनके लिए असुविधा क्यों पैदा कर रहे हैं। उन्हें पहले साबित करना होगा कि कहां अतिक्रमण है।
- न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में आज दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई हो रही है। यहां अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी है।
- उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने मंगोलपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. यहां पर देखा जा सकता है कि कैसे उत्तरी नगर निगम का बुलडोजर अवैध कब्जों को ढहाया जा रहा है।
संबंधित खबरें: