Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पार्टी और शिवसैनिकों के अस्तित्व के लिए एमवीए मोर्चे से बाहर निकलना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले ढाई सालों में एमवीए सरकार ने केवल घटक दलों को फायदा पहुंचाया, और शिवसैनिकों को भारी नुकसान हुआ है।

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के MLA हमारे संपर्क में नहीं, शिंदे से नहीं हुई बात: बीजेपी
मुंबई में बुधवार को देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक के बाद बीजेपी सांसद रावसाहेब पाटिल दानवे ने दावा किया कि शिवसेना के किसी विधायक ने अभी तक बीजेपी से संपर्क नहीं किया है और न ही पार्टी ने एकनाथ शिंदे से कोई बात की है। यह शिवसेना का अंदरूनी मामला है। बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी सरकार बनाने का दावा नहीं पेश करेगी।
Maharashtra Political Crisis:शरद पवार ने कल बुलाई NCP विधायकों की बैठक
महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आया हुआ है। शिवसेना पर संकट का बादल मंडराया हुआ है। इसी क्रम आज सीएम उद्धव ठाकरे फेसबुक पर लाइव आए और कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। इसी क्रम में आज सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता पवार के बीच एक घंटे तक बातचीत हुई , इस बातचीत में मौजूदा हालात पर चर्चा की गई। इसी बीच शरद पवार ने कल NCP के विधायकों की बैठक बुलाई है।

Maharashtra Political Crisis :मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं- उद्धव ठाकरे
बता दें कि आज लाइव के दौरन ठाकरे ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं, अगर मेरे अपने लोग मुझे नहीं चाहते हैं तो मैं क्या कह सकता हूं? कमलनाथ ने मुझे फोन किया, शरद पवार ने मुझे फोन किया और कहा कि हम आपके साथ हैं,आप पर भरोसा है. वे मुझे चाहते हैं पर मेरे अपने लोग मेरे खिलाफ हो गए हैं. अगर वे ये कहते हैं कि हम उद्धव ठाकरे का इस्तीफा चाहते हैं, तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।
संबंधित खबरें…