Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। दबंगों ने एक युवक के हाथ पैर बांधकर बुरी तरह पीटा है। मामला पनियरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी अनुसरा जिस युवक को पीटा जा रहा है वह मानसिक रूप से बीमार है। युवक को गांव के ही कुछ लोगों ने न सिर्फ जमकर पीटा है बल्कि उसका वीडियो भी वायरल कर दिया है।
मामले में पता चला है कि देर रात युवक सड़क से जा रहा था तभी कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके हाथ पैर बांध दिए और बुरी तरह से पिटाई करने लगे। जबकि मार खाने वाला व्यक्ति न कुछ बोल पा रहा है ना बता पा रहा है।
Maharajganj News: मानसिक रूप से बीमार है युवक
वीडियो में आप देखेंगे कि एक युवक जमीन पर लेटा हुआ है। उसके हाथ पैर बंधे हुए है। कुछ 5 से 6 लोग युवक की डंडे से पिटाई कर रहे हैं। युवक गिड़गिड़ा रहा है, चिल्ली रहा है। लेकिन बदमाश उसकी डंडे से पिटाई करते रहे। बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाले लोगों ने शराब के नशे में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है। युवक का नाम प्रेम चंद पटेल है वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है।

पीड़ित मुखबधिर भी है। वीडियो में आप देखेंगे की पीड़ित उनके सामने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन आरोपी को उस पर दया नहीं आई वह रस्सी से बांधकर उसे डंडे से मारते रहे। वीडियो में मारने वालों की पहचान हो गई है। इस मामले में पुलिस ने बताया है कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
संबंधित खबरें:
- Bihar News: सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे को चप्पलों से पीटकर की नए रिश्ते की शुरुआत, जानें क्या है पूरा मामला…
- UP News: योगीराज में Taj Mahal पर भगवा की No Entry, जगद्गुरु परमहंसाचार्य को प्रवेश से रोका