One Nation-One Election पर एक्शन में कानून मंत्रालय के अधिकारी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात

One Nation-One Election: पर देशभर में चर्चाओं का दौर जारी है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि कानून मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने...

0
20
One Nation-One Election
One Nation-One Election

One Nation-One Election: पर देशभर में चर्चाओं का दौर जारी है। केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में एक कमेटी भी बना दी गई है जिसकी जिम्मेदारी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी गई है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि कानून मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार (3 सितंबर) को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।

One Nation-One Election पर पूर्व राष्ट्रपति को दी जानकारी

सूत्रों का कहना है कि एक देश एक चुनाव को लेकर कानून मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए ब्रीफिंग तैयार की है। साथ ही उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति से यह भी पूछा कि वह समिति के समक्ष एजेंडे के बारे में कैसे जानना चाहेंगे।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कानून सचिव नितेन चंद्रा, विधायी सचिव रीता वशिष्ठ और अन्य अधिकारियों ने कोविंद को बताया कि समिति के सामने एजेंडे पर किस तरह आगे बढ़ेंगे। नितेन चंद्रा उच्च स्तरीय समिति के सचिव भी हैं और रीता वशिष्ठ का विभाग चुनाव के मुद्दे, जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और संबंधित नियमों से संबंधित है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here