Kumar Vishwas ट्विटर पर अपनी सक्रियता के लिए अक्सर जाने जाते हैं। यहां तक कि वे यूजर्स के कमेंट का जवाब भी देते हैं। ऐसे ही एक मामले में व्यंजन मोमो से तुलना होने पर कवि कुमार विश्वास ने यूजर को अपने ही अंदाज में जवाब दिया। दरअसल, एक यूजर ने वीडियो में कहा कि कवि कुमार विश्वास मोमो जैसे लगते हैं , जिस पर चुटकी लेते हुए कवि ने कहा कि आपने मेरी तुलना कम से कम किसी देसी खानपान की चीज से तो की होती।
यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में युवती कहती दिख रही हैं, ‘मेरी मम्मी मेरी शादी करना चाहती है और मेरे लिए ऐसे-ऐसे दूल्हे लेकर आ जाती है (कुमार विश्वास की किताब हाथ में लेकर)। मेरी मां कहती है ये कितना गोरा है। पर मुझे तो ये बहुत कच्चा लगता है। इसको थोड़ा पकाकर लेकर आओ धीमी आंच पर। अच्छा थोड़े ही लगेगा कि मैं मोमो टाइप पति लेकर घूम रही हूं।’
इस पर कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘ बालिके ! आपकी माता जी का प्रस्ताव बिलकुल ठीक नहीं हैं किंतु कम से कम मेरे जैसे “देसी” की तुलना तो किसी स्वदेशी खानपान से करिए। ”मोमो” जैसी अधपकी न तो मेरी सोच है न आयु। ईश्वर आपको यथाशीघ्र “वैल-रोस्टेड” जीवनसाथी दे।अशेष आशीर्वाद,जीती रहिए।’
कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए यूजर्स ने भी मजेदार जवाब दिए। नीति अजीत (@AjeetNeeti) ने लिखा, ‘वाकिफ तो हम भी हैं मशहूर होने के तरीकों से पर जिद तो हमें अपने अंदाज से जीने की है। मुझे मोमो से प्यार है।’
मिहिर (@Kbsaran29) नाम के यूजर ने लिखा,’ कुमार, उक्त प्रस्ताव आप हम तक भिजवाने की कृपा करें। हम कन्या को सात जन्मों का सुख देने का वादा तो नहीं कर सकते लेकिन इस जन्म में इनके साथ मिलकर वो सब कुछ प्राप्त करने की कोशिश करेंगे जिससे जिन्दगी में किसी वस्तु/सुविधा की कमी न रहे। अगर कामयाब रहते हैं तो आप सभी शादी में आमंत्रित हैं।’
गौरव त्रिपाठी (@Gaurav13634008) ने लिखा,’कुछ पढ़ लिख लो लड़की वरना कुमार विश्वास जी के चौराहे पे जो मोमोज बनाता है उसी से ब्याह होगा। हमारे समाज में गुण की पूजा होती है टिक टॉक वालो की नहीं।’