
Shrikant Tyagi: उत्तर प्रदेश के नोएडा में महिला से बदसलूकी करने को लेकर चर्चा में आए लोकल नेता श्रीकांत त्यागी के बीजेपी संबंधों पर पार्टी ने किनारा कर लिया है। इस पर सांसद कीर्ति आजाद ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है। क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ श्रीकांत त्यागी की फोटो शेयर किया है। इस फोटो के साथ उन्होंने वायरल हो रहे मीम देख रहे हो ना बिनोद लाइन भी लिखी है। फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा,”देख रहे हो ना बिनोद, श्रीकांत त्यागी का बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है।

बता दें कि श्रीकांत त्यागी वही शख्स है जिसका नोएडा के एक पॉश सोसायटी में महिला के साथ बदसलूकी करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वह खुदको बीजेपी का नेता बताता है। जबकि वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी का कहना है कि श्रीकांत त्यागी से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। इसी पर चुटकी लेते हुए कीर्ति आजाद ने ये पोस्ट शेयर किया है।
कीर्ति आजाद पहले बीजेपी के सदस्य थे, लेकिन फिलहाल वो तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं। वह लगातार बीजेपी की ऐसी ही चुटकी लेते रहते हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को श्रीकांत त्यागी से गुलदस्ता लेते हुए तस्वीर शेयर की है।
Shrikant Tyagi: बीजेपी ने श्रीकांत त्यागी से किया किनारा
महिला से बदसलूकी करने का वीडियो वायरल होने के बाद यह बात सामने आ रही थी कि श्रीकांत त्यागी बीजेपी के नेता हैं। इस खबर के सामने आने के बाद पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि श्रीकांत त्यागी का बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है। वहीं पार्टी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने भी कहा कि श्रीकांत त्यागी नाम का व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य नहीं है। किसान मोर्चा की कोई युवा समिति भी नहीं है। सरकार उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करे जिसने महिला के साथ अभद्रता की है।
दूसरी ओर जिस सोसायटी में महिला के साथ बदसलूकी को लेकर श्रीकांत त्यागी का नाम आया है। नोएडा के सांसद महेश शर्मा ने उस सोसायटी का दौरा किया। सोसायटी की पीड़ित महिला के साथ बात करते हुए महेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मामले का संज्ञान लिया है। मैंने पुलिसकर्मियों से कहा है कि उसे 48 घंटे में गिरफ्तार किया जाए। पुलिस कोर्ट से वारंट लेने गई है। यह जांच का विषय है कि श्रीकांत त्यागी कौन है। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में आज तक पार्टी के किसी कार्यक्रम में उसे नहीं देखा।
Shrikant Tyagi: वीडियो वायरल होने के बाद से श्रीकांत फरार

महिला के साथ बदसलूकी करने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही श्रीकांत त्यागी फरार है। उसके खिलाफ नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फरार त्यागी की पुलिस की सात टीमें तलाश कर रही है। जबकि पुलिस ने त्यागी की पत्नी और ड्राइवर समेत 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच में ही श्रीकांत अपने साथियों की मदद से अंडर ग्राउंड हो गया था।
Shrikant Tyagi: रईसों की तरह जीता है श्रीकातं त्यागी
बता दें कि भले ही बीजेपी त्यागी से संबंध होने से इनकार कर रही है, लेकिन त्यागी के रसूक का पता इससे ही लगाया जा सकता है कि उसकी बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ तमाम फोटो हैं। जब वो अपने गांव भंगेल में रहता था तब उसके घर के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस बेरिकेडिंग होती थी। बूम बैरियर लगाए जाते थे और उसके घर के भीतर जाने के लिए बाकायदा मेटल डिटेक्टर लगाया गया था।

गली में जाने के लिए पहले तालाशी करवानी होती थी। इतना ही नहीं श्रीकांत त्यागी के घर पर स्निफर डॉग भी लगाए गए थे। इसके साथ ही 4 एस्कॉर्ट करने वाली जीप लगाई गयी थी। जब वह घर से बाहर निकलता था तो उसके पीछे ये जीप चलती थी। नोएडा पुलिस ने एस्कॉर्ट की दो गाड़ियां फिलहाल बरामद की है बाकी दो जीप की तलाश की जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान भी श्रीकांत की सुरक्षा में लगाए गए थे। इसके अलावा एक दर्जन बाउन्सर भी उसके साथ चलते थे।
यह भी पढ़ें:
- बीजेपी सांसद बोले- 48 घंटे में जेल में होगा गालीबाज नेता Shrikant Tyagi, गृह मंत्री अमित शाह ने लिया मामले का संज्ञान
- Viral Video: दिल्ली के थाने में घुसकर युवकों ने की हेड-कांस्टेबल की पिटाई, देखती रह गई पुलिस