पुलिस कस्टडी से कैदियों के फरार होने की खबरें अकसर आती रहती हैं जो प्रशासन पर हमेशा सवाल खड़े करतीं हैं। कभी जेल से, कभी अस्पताल से, कभी पेशी के दौरान तो कभी रास्ते से अपराधी पुलिस को चकमा देकर अकसर फरार हो जाते हैं। लेकिन इस बार मामला कुछ उल्टा है जहां कुछ लोग आरोपी को जबरदस्ती पुलिस के सामने से अगवा कर ले गए। मुजफ्फरनगर में फिल्मी स्टाइल में एक युवती को जिला चिकित्सालय से अगवा कर लिया गया। युवती का अपहरण कई दर्जन लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट के बाद किया। अपहरणकर्ता युवती को जबरन लग्जरी कार में डालकर फरार हो गए। यही नहीं जब पुलिस की गाड़ी उनके पीछे लगी तो दर्जनों लोग गाड़ी पर चिपक गए।
हालांकि पुलिस ने अपहरण कर ले जाने वाले लोगों की गाड़ी का पीछा किया। जहां अपहरणकर्ताओं ने अपने आप को गिरफ्तार होता देखकर गाड़ी को वहीं छोड़ दिया और जंगलों के रास्ते फरार हो गए। जिला अस्पताल में युवती के अपहरण का नजारा आस पास खड़े लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने अपहृत युवती को बरामद तो कर लिया। बताया जाता है कि युवती का अपहरण उसके परिजनों द्वारा ही किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने युवती की मां सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में एक युवती का मौसी के लड़के के साथ प्रेम हो गया था जिससे वह दोनों 13 अगस्त को घर से फरार हो गए थे। इस दौरान दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था। वहीं युवक और युवती ने अपनी सुरक्षा की गुहार इलाहाबाद हाईकोर्ट में लगाई थी। हाईकोर्ट ने मुजफ्फरनगर पुलिस को युवती का मेडिकल परीक्षण कराने के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस जब युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची तो कुछ लोगों ने युवती को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला बोल दिया। इन लोगों ने वहां मौजूद लोगों के साथ भी जमकर मारपीट की। जिसके बाद आरोपी कस्टडी से युवती को जबरन उठाकर ले गए।
हालांकि बाद में पुलिस ने महिला को सकुशल बरामद कर लिया है लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वो पुलिस को चुनौती देने में जरा भी नहीं डरते हैं ? पुलिस कस्टडी से कैसे अपराधी फरार हो जाते है ? क्या पुलिस इतनी लापरवाह हो गई है कि कैदियों को भागने में कोई परेशानी नहीं होती है।
ब्यूरो रिपोर्ट,एपीएन