जीवन के लिए पानी कितना महत्वपूर्ण है,ये तो हम सभी जानते हैं। शायद इसीलिए ढाई साल से किसी भी मंत्रालय का भार नहीं संभाल रहे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, जल मंत्रालय का जिम्मा उठाने को तैयार दिख रहे हैं। जी हां, सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों जल मंत्रालय को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं। इसी कारण पूरी संभावना है कि जल मंत्रालय की जिम्मेदारी वह खुद संभाल सकते हैं। अभी तक जल मंत्रालय का कार्यभार आप नेता राजेंद्र पाल गौतम संभाल रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक हाल ही में हुई सीवर सफाई के दौरान एक कर्मचारी की मौत होने की वजह इस बड़े बदलाव का कारण बताया जा रहा है।अगले ढाई साल में सरकार का फोकस सीवेज और पानी पर होगा क्योंकि यह हर घर से जुड़ा मुद्दा है। सीएम चाहते हैं कि इस मसले पर रोजाना मॉनिटरिंग हो।अभी सीएम सभी विभागों के कामों का समय-समय पर रिव्यू करते हैं। अब वह जल विभाग की सीधी मॉनिटरिंग कर सकते हैं।
सरकार का मानना है कि दिल्ली की जनता स्वास्थ्य, शिक्षा और ट्रांसपोर्ट के कामों से सरकार से खुश है। लेकिन पानी की सप्लाई और सीवर लाइन की समस्या की चुनौती अभी भी बरकरार है।
बता दें कि कपिल मिश्रा को हटाकर राजेंद्र पाल गौतम को जल संसाधन मंत्री बनाया गया था। इसके बावजूद राजधानी में पानी की सप्लाई और सीवर लाइन की समस्या का परिणाम असंतोषजनक रहा। इसी कारण महज कुछ महीनों के भीतर ही उनसे ये मंत्रालय वापस लिया जा रहा है। हालांकि अरविंद केजरीवाल के लिए राजधानी में जल मंत्रालय की जिम्मेदारी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।