दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के बाद अब बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और उनके बेटे अमित सिब्बल से भी माफी मांगी है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल मानहानि के कई मुकदमें झेल रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता नितिन गडकरी को 16 मार्च को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘हम दोनों अलग-अलग दलों में हैं। मैंने आपके बारे में बिना जांचे कुछ आरोप लगाए, जिससे आपको दुख हुआ होगा, इसलिए आपने मेरे खिलाफ मानहानि का केस दायर किया। मुझे आपसे निजी तौर पर कोई दिक्कत नहीं है, इसलिए मैं आपसे माफी मांगता हूं।’
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के माफीनामे ने पार्टी में बढ़ा दी दूरियां, भगवंत मान सहित कई नेता खिलाफ
नितिन गडकरी के मानहानि केस पर कोर्ट में अर्जी भी लगा दी गई है। गडकरी और केजरीवाल ने पटियाला हाउस कोर्ट में केस को वापस लेने की अर्जी लगाई है। केजरीवाल ने गडकरी को 16 मार्च को माफी मांगते हुए पत्र लिखा था, जिसके बाद कोर्ट में केस वापस करने की अर्जी लगाई गई है।
बता दें अरविंद केजरीवाल ने भारत के सर्वाधिक भ्रष्ट लोगों की सूची में नितिन गडकरी के शामिल होने की बात कही थी। इस टिप्पणी से नाराज होकर नितिन गडकरी ने उन पर मानहानि का केस दायर कर दिया था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के मुख्य सचिव ने लौटाई केजरीवाल सरकार की महत्वपूर्ण फाइलें, फिर बढ़ा विवाद
इसके साथ अरविंद केजरीवाल ने कपिल सिब्बल और उनके बेटे अमित सिब्बल से भी अपने बयान के लिए खेद प्रकट किया है। बता दें कि केजरीवाल ने 2013 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित सिब्बल पर ‘निजी लाभ के लिए शक्तियों के दुरुपयोग’ का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि वह ऐसे समय में एक दूरसंचार कंपनी की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय में पेश हुए, जब उनके पिता कपिल सिब्बल केंद्रीय संचार मंत्री थे।