सांसद वरुण गांधी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को उनके बयान के लिए आड़े हाथ लिया है। वरुण गांधी ने कंगना रनौत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कंगना के बयान को पागलपन कहा जाए या देशद्रोह? वरुण गांधी ने ट्वीट किया, ‘कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार।’

बता दें कि अपने बयान से कंगना ने फिर विवाद खड़ा कर दिया है। कंगना सुबह से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। उन्हें लोग ट्रोल कर रहे हैं और दूसरी रुचि पाठक कह रहे हैं। वही रुचि पाठक जिसने कहा था कि भारत को आजादी 99 साल की लीज पर मिली है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने बोला हमला
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कंगना को आड़े हाथ लिया। उन्होंने लिखा, लाइन में नई रुचि पाठक, 99 साल लीज पर मिली आजादी से लेकर भीख में मिली आजादी तक, झाँसी की रानी सहित हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सारा खून, पसीना और बलिदान को खारिज कर दिया सिर्फ गुरु को खुश करने के लिए। व्हाट्सएप इतिहास के प्रशंसक।
बता दें कि कंगना ने Times Now की टीवी एंकर नविका कुमार से बात करते हुए कहा, खून हिंदुस्तानी हिंदुस्तानी का नहीं बहना चाहिए, उन्हें पता है..उन्होंने कीमत चुकाई है लेकिन वो आजादी ..आजादी नहीं है वो भीख थी, असल आजादी 2014 में मिली है।
KRK ने कहा Brainless
कंगना के इस बयान पर कमाल आर खान ने भी हमला बोला है। उन्होंने कंगना को Brainless कह दिया है। उन्होंने कहा कंगना की इस बात को सुनकर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्ग में रो रहे होंगे। मालूम हो कि कंगना अक्सर इस तरह का बयान देती रहती हैं।
इससे पहले वे खालिस्तानों और पाकिस्तानियों पर हमला बोल चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि बॉर्डर पर बैठे लोग किसान नहीं बल्कि खालिस्तानी हैं।
यह भी पढ़ें:
Kangana Ranaut करने जा रही हैं शादी! क्या मिल गया है लाइफ पार्टनर?
Kangana Ranaut को मिला PadmaShree Award, ट्विटर यूजर ने कहा- Sonu Sood हैं असल हकदार