JP Nadda Twitter Account Hack: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट आज सुबह हैक कर लिया गया था, जिसे अब रिस्टोर कर लिया गया है। उनके ट्वीटर अकाउंट से हैकर्स ने ट्वीट कर रूस के लिए क्रिप्टोकरेंसी मांगे। ट्वीट लगभग पांच मिनट बाद ही गायब हो गए। हैकर्स ने रूस के लिए क्रिप्टोकरेंसी में डोनेशन मांगा है। बता दें कि यूक्रेन रूस के बीच चौथे दिन भी जंग जारी है। इस बीच रूसी सैनिकों ने तीन दिन पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूद्ध की घोषणा के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव को घेर लिया है।
JP Nadda Twitter Account Hack: इससे पहले पीएम मोदी का भी अकाउंट हुआ था हैक
भाजपा के एक सूत्र ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खाते से कुछ समय के लिए छेड़छाड़ की गई थी। अब यह नियंत्रण में है। हम सही कारण का पता लगाने के लिए ट्विटर से बात कर रहे हैं। हैकर्स ने हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत के राजनीतिक नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स को निशाना बनाया है। पिछले साल दिसंबर में पीएम मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट से कुछ समय के लिए छेड़छाड़ की गई थी। बता दें कि इससे पहले सितंबर 2020 में भी पीएम मोदी की निजी वेबसाइट और मोबाइल ऐप से जुड़े ट्विटर अकाउंट को किसी अनजान ग्रुप ने हैक कर लिया था।

यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेताओं के ट्विटर अकाउंट हैक हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हाल के दिनों में कई बार हैक किया जा चुका है। पिछले साल दिसंबर में पीएम मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट से कुछ समय के लिए छेड़छाड़ की गई थी। हैकर्स ने एक ट्वीट पोस्ट किया जिसमें कहा गया था कि भारत ने बिटकॉइन को कानूनी निविदा के रूप में अपनाया है और इसे सभी नागरिकों को वितरित करेगा।
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने में जुटी है सरकार
बता दें कि नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक होने का मामला रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की पृष्ठभूमि में आया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ इसे ‘सैन्य अभियान’ करार देते हुए युद्ध की घोषणा की। भारत सरकार यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को निकालने की व्यवस्था कर रही है। भारत सरकार द्वारा कई नागरिकों को पहले ही यूक्रेन से सीमावर्ती देशों से निकाला जा चुका है। यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया विशेष उड़ानें चला रही है।
संबंधित खबरें…
- UP Election 2022: JP Nadda बोले- चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश यादव को नहीं है गरीबों से मतलब
- UP Election 2022: JP Nadda यूपी में कर रहे हैं रैली, Priyanka और Akhilesh पर किया वार-, कहा- मुह में चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं ये लोग
- UP Assembly Election: Jayant Chaudhary पर JP Nadda का वार, बोले- मतदान का प्रयोग न करना परिवारवाद की है ठसक, लोग देंगे जवाब