Jayaprakash Narayan: लोकनायक (Loknayak) या जेपी के नाम से मशहूर भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) की आज जयंती है। जेपी, भारत छोड़ो आंदोलन में अपनी भूमिका और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ ‘संपूर्ण क्रांति’ (Sampoorn Kranti) का नारा देने के लिए जाने जाते हैं।
लोकनायक की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘लोकनायक जेपी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह एक उल्लेखनीय व्यक्तित्व थे, जिन्होंने भारत के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने खुद को लोक कल्याणकारी पहलों के लिए समर्पित कर दिया और भारत के लोकतांत्रिक लोकाचार की रक्षा करने में सबसे आगे थे। हम उनके आदर्शों से बहुत प्रभावित हैं।’
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा,’ सामाजिक न्याय व लोकतंत्र के पुरोधा लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने आपातकाल के दौरान अन्याय व शोषण में विदेशी शासन को भी पीछे छोड़ चुकी अंहकारी हुकूमत के विरुद्ध संपूर्ण क्रांति की आवाज बुलंद कर देश को दूसरी आजादी दिलाई। देश के लिए उनका समर्पण वंदनीय है।’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘सम्पूर्ण क्रांति’ के प्रणेता, भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, लोकनायक ‘भारत रत्न’ जयप्रकाश नारायण जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। लोकतांत्रिक मूल्यों को नई ऊंचाइयां प्रदान करता जे.पी. जी का सम्पूर्ण जीवन हमारे लिए प्रेरणा है।’
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘भारतीय राजनीति के युग पुरुष, स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी विचारक, सम्पूर्ण क्रांति के जनक, हमारे प्रणेता, मार्गदर्शक लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि व कोटिशः नमन।’