जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल ने सोमवार सुबह अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बडगाम जिला पुलिस लाइन में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब सुबह एक कमरे से गोली चलने की आवाज सुनायी दी। इलाके में मौजूद पुलिसकर्मी घटनास्थल की ओर भागे और देखा कि हेड कांस्टेबल मोहम्मद शफी मीर कमरे में खून से लथपथ पड़े हैं।
हेड कांस्टेबल को घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि हेड कांस्टेबल ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ओर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि प्रशासन के योगा और आर्ट ऑफ लिविंग की मदद से कर्मचारियों को तनाव मुक्त करने के कार्यक्रम के बावजूद सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस कर्मियों में इस तरह के बड़े कदम उठाने की घटनाएं नहीं थम रही हैं।
-साभार, ईएनसी टाईम्स