Jammu Kashmir News: शनिवार 5 मार्च को जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने प्रतिबंधित इलाके में एक ड्रोन उड़ते देखा। बताया गया है कि यह एक पाकिस्तानी ड्रोन था। BSF के जवानों ने Drone दिखाई देने पर उस पर गोलीबारी की है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि Drone कहीं गिरा है इस पर तलाश अभियान (Search Operation) चलाया गया वहीं यह भी तलाश किया जा रहा है कि कहीं ड्रोन से हथियार अथवा मादक पदार्थ तो नहीं गिराए गए हैं।

Jammu Kashmir News: BSF ने 10 मिनट में की 18 राउंड फायरिंग
अरनिया के नागरिक इलाके में सुबह करीब चार बजकर 10 मिनट पर यह ड्रोन उड़ते देखा गया था। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन देखे जाने के बाद से ही बीएसएफ सतर्क हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन देखने के 10 मिनट के भीतर करीब 18 गोलियां चलाईं।

श्रीगंगानगर जिले में भी देखा गया पाकिस्तानी ड्रोन
वहीं जम्मू के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भी बीती रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन उड़ते देखा गया था, जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ड्रोन पर करीब 18 राउंड फायरिंग की थी। बीएसएफ के जवानों द्वारा लगभग 18 राउंड फायरिंग के बाद ड्रोन वापस लौट गया। माना जा रहा है कि ड्रोन वापस पाक की ओर मुड़ गया। हालांकि ड्रोन वाले इलाके में बीएसएफ के जवान सर्च अभियान भी चला रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने भी ड्रोन देखे जाने की जानकारी दी है।

बता दें कि बॉर्डर इलाके में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। तीन दिन पहले भी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान यहां ड्रोन उड़ाया गया था। मामले की जानकारी सामने आने के बाद ड्रोन उड़ाने वाले पर कार्रवाई की गई थी।
संबंधित खबरें:
- Drone Attack In Abu Dhabi: संदिग्ध ड्रोन हमले में 3 लोगों की मौत और 6 घायल, हौथिस ने ली हमले की जिम्मेदारी
- Abu Dhabi T10: Andre Russell की धुआंधार पारी से Deccan Gladiators ने जीता पहला खिताब