Jahangir Puri Violence: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने जहांगीरपुरी दंगा मामले में आरोपी अंसार और असलम को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।जोकि कथित तौर पर प्राथमिक आरोपी हैं। जबकि 12 अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से कोर्ट को बताया गया कि 15 तारीख को अंसार और असलम को पता लग गया था कि एक यात्रा निकलने वाली है। इसके बाद इन लोगों ने पूरी तैयारी के साथ पूरी वारदात को अंजाम दिया।
Jahangir Puri Violence: पुलिस ने कहा सीसीटीवी फुटेज खंगालेंगे
इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने भी मामले में शामिल अन्य 12 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। दिल्ली पुलिस ने जाहिद, अंसार, शाहजाद, मुक्तयार अली, मो.अली, आमिर, अक्षर, नूर आलम, मो. असलम, जाकिर, अकरम, इम्तियाज, मोहम्मद अली और अहीर गिरफ्तार किया है।
इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 147, 148, 149, 186, 353, 332, 323, 427, 436, 307, 120B और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने कहा कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज खंगालनी होगी उसके बाद मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करनी होगी।
पुलिस के मुताबिक, उन्हें मोहम्मद के पास से एक पिस्टल मिली है। आरोप है कि असलम ने कथित तौर पर घटना के दौरान उसका इस्तेमाल किया था। पुलिस ने यह भी कहा है कि दोनों समुदायों के बीच झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई। जिसमें आठ पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए।
संबंधित खबरें