Over Extortion Case: एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED के दिल्ली स्थित कार्यालय में बुधवार को पेश हुई। मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर रोके जाने के बाद ED ने जैकलीन फर्नांडिस को एक बार फिर से पूछताछ के लिए तलब किया था।
ED अधिकारियों ने तैयार की लंबी लिस्ट
सुकेश चंद्रशेखर (conman Sukesh Chandrasekhar) के मामले में Enforcement Directorate (ED) के दिल्ली दफ्तर में फिल्म अभिनेत्री Jacqueline Fernandez को बुधवार को पेश होने को कहा था। ED ने सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित मामले में पूछताछ करना के लिए जैकलीन को दिल्ली के ED दफ्तर बुलाया था। जैकलीन से ED के दफ्तर में आज पूछताछ होगी जिसके लिए वो दफ्तर पहुंच चुकी है। ED अधिकारियों ने 200 करोड़ की वसूली करने वाले सुकेश चंद्रशेखऱ के साथ उसके संपर्क में आने तथा सभी निजी प्रश्नों की एक लम्बी लिस्ट बना रखी है। अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री को बुधवार को एजेंसी के समक्ष पेश होकर सवालों के जवाब देने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया था। ED पहले भी इस मामले के बारे में जैकलीन से पूछताछ कर चुका है।
अभिनेत्री ने कहा- मेरे साथ हुई है ठगी
पुछताछ के दौरान अभिनेत्री ने बताया की सुकेश उनसे पहचान छुपाकर बात करता था। उसने अपने आप को एक बड़ा आदमी बताकर बातें शुरु की थी। अभिनेत्री का भरोसा जीतने के लिए इसे फूल और महंगे तोहफे देता था। पूछताछ में अभिनेत्री ने बताया है की उनके साथ ठगी हुई है।
Sukesh Chandrasekhar के साथ Jacqueline Fernandez की रोमांटिक तस्वीर आई सामने, Selfie से फैला विवाद!