नागपुर में ब्रह्मोस मिसाइल परियोजना के लिए काम कर रहे एक वैज्ञानिक को आईएसआई एजेंट होने के शक में गिरफ्तार किया गया है । आरोप है कि इस वैज्ञानिक ने पाकिस्तान और अमेरिका को ब्रह्मोस मिसाइल से जुड़ी कई अहम जानकारियां लीक की । गिरफ्तार कथित आईएसआई एजेंट का नाम निशांत अग्रवाल बताया गया है । निशांत अग्रवाल को यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है ।
फिलहाल इस शख्स से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उसके बारे में और जानकारियां जुटाई जा रही हैं. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने क्या-क्या सूचनाएं लीक की हैं । इस ISI एजेंट को उत्तर प्रदेश एटीएस और सैन्य खुफिया अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है । बताया जा रहा है कि उसे ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत पकड़ा गया है । खास बात यह है कि उसे 2017-18 का यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है ।.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात से ही एक टीम इस शख्स को ट्रैक करने की कोशिश में जुटी हुई थी । आज आखिरकार इसे पकड़ लिया गया । ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत और रूस का संयुक्त उपक्रम है ।