
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली के प्रगति मैदान में 90वीं वार्षिक Interpol Meeting का उद्घाटन किया। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद, भ्रष्टाचार, मादक पदार्थों की तस्करी आदि को मानवता के लिए वैश्विक खतरा बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए विश्व को एकजुट होने होगा। लेकिन इस दौरान जब मीडिया ने पाकिस्तान का नेतृत्व कर रहे संघीय जांच एजेंसी के महानिदेशक मोहसिन बट से कुछ सवाल पूछे तो एक बार फिर पाकिस्तान की खिल्ली उड़ गई।

Interpol Meeting में सवाल को नजरअंदाज करते दिखे मोहसिन बट
एक संघीय बैठक के दौरान पाकिस्तान के संघीय जांच एजेंसी (FIA) के महानिदेशक मोहसिन बट मीडिया के सवालों से बचने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने हाथ से इशारा करते हुए मीडिया को सवाल पूछने से मना कर दिया। लेकिन तब भी मौका पाते ही एक पत्रकार ने उनसे कहा कि आप सवाल सुन लें, मर्जी हो तो जवाब दें या न दें।
पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या वे भारत के साथ आगे रिश्ता कायम रख पाएंगे? क्या अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को भारत को सौंप देंगे? लेकिन इन सवालों को सुनने के बाद मोहसिन बट ने अपने मुंह पर उंगली रख ली और सवाल को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।
भारत में आयोजित हुई 90वीं इंटरोपल महासभा
90वीं Interpol Meeting इस साल भारत में आयोजित की गई है। 25 सालों के बाद भारत की राजधानी में इसका आयोजन किया गया है। इस महासभा में देश के 195 देशों ने हिस्सा लिया है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन के साथ किया है। वहीं, 21 अक्टूबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसका समापन भाषण देंगे।
संबंधित खबरें:
Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम
Hijab Protest in Iran: ईरान ने देश में ‘आतंक और अराजकता’ के लिए अमेरिका को बताया दोषी