Interpol General Assembly in India: भारत में 25 साल बाद इंटरपोल महासभा का आयोजन हो रहा है। पिछली बार भारत में यह महासभा 1997 में हुई थी। इंटरपोल की 90वीं वार्षिक आमसभा आज यानी मंगलवार को प्रगति मैदान में शुरु हो रही है। इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करने वाले हैं। माना जा रहा है कि आज होने वाली इस बैठक में वित्तीय अपराधों और भ्रष्टाचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।
महासभा में कौन होगा शामिल?
महासभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रईसी और उसके महासचिव महासचिव जुर्गन स्टॉक भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से मिली जानकारी के अनुसार इंटरपोल की 90वीं महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक होगी।
बता दें कि इंटरपोल की साल में एक बार बैठक होती है। इस बैठक में इंटरपोल के काम की समीक्षा के बाद अहम फैसले भी लिए जाते हैं। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आज दोपहर में 1:45 बजे महासभा को संबोधित करने वाले हैं।

Interpol General Assembly in India: 90वीं इंटरपोल महासभा
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, महासभा इंटरपोल की सर्वोच्च निकाय है और साल में एक बार मिलती है। भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 90वीं इंटरपोल महासभा को नई दिल्ली में आयोजित करने का विशेष अवसर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी विधानसभा का उद्घाटन करेंगे जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 अक्टूबर को समापन समारोह को संबोधित करेंगे।
क्या है इंटरपोल?
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन को आमतौर पर इंटरपोल (Interpol) के नाम से जाना जाता है। इसका मुख्यालय फ्रांस के लियॉन (Lyon) में है। इसे आप एक संगठन के रूप में मान सकते हैं। यह दुनियाभर के पुलिस नेटवर्क को जोड़ने का काम करता है और आपसी सहयोग और अपराध नियंत्रण की सुविधा प्रदान करता है। इससे कुल 195 देश जुड़े हैं।
संबंधित खबरें:
- पीएम Kisan Samman Nidhi: दीवाली से पहले किसानों की चांदी, पीएम मोदी ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त
- पीएम मोदी ने 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स राष्ट्र को किया समर्पित, मिलेंगी ये सुविधाएं