भारतीय रेलवे ने रामायण एक्सप्रेस, पंच तख्त एक्सप्रेस के बाद अब बाबासाहेब आंबेडकर की 128वीं जयंती को मनाने के लिए ‘समानता एक्सप्रेस’ चलाने जा रही है।
रेलवे ने इस ट्रेन को अगले साल बाबासाहेब आंबेडकर की 128वीं जयंती को मनाने के लिए चलाने का निर्णय किया है।
यह ट्रेन यात्रियों को बाबा साहब के जीवन से जुड़े स्थलों के साथ-साथ भारत और नेपाल स्थित बौद्ध धर्म स्थलों के दर्शन कराएगी।
ट्रेन अपनी यात्रा 28 मार्च से शुरू करेगी जोकि ‘दीक्षाभूमि’ के नाम से मशहूर महाराष्ट्र के नागपुर से चलेगी, जहां उन्होंने अपने कई समर्थकों के साथ 1956 में बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया था।
इस यात्रा की योजना इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने तैयार की है। यह 12 दिन की लंबी यात्रा है और रेलगाड़ी आंबेडकर के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों पर जाएगी।
इनमें मध्य प्रदेश के महू स्थित उनकी जन्मस्थली, मुंबई और अन्य स्थान शामिल हैं। इसके साथ ही बौद्ध धर्म से जुड़े स्थल बोध गया, सारनाथ, कुशीनगर और नेपाल स्थित लुंबिनी भी इस यात्रा पैकेज में शामिल है।
इस यात्रा पैकेज में रेल यात्रा, बसों से स्थलों की यात्रा, धर्मशाला में रहने की व्यवस्था और शुद्ध शाकाहारी भोजन शामिल होगा। प्रत्येक व्यक्ति को इस यात्रा के लिए 11,340 रुपए का भुगतान करना होगा।