विद्या बालन को कौन नही जानता होगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ने वाली विद्या बालन हर समय अपने बेहतरीन कार्यों से सुर्खियों में रहती है। हाल ही में रिलीज़ हुई शेरनी की सफलता के साथ ही विद्या बालन को मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज अकादमी में 395 नए आमंत्रित में शामिल कर लिया है। बालन ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। गुलमर्ग, कश्मीर में भारतीय सेना ने हाल ही में अपनी एक फायरिंग रेंज का नाम विद्या बालन रखा है।
विद्या ने इस साल की शुरुआत में कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा आयोजित ‘गुलमर्ग विंटर फेस्टिवल’ में भाग ली थीं। विद्या बालन के उपलब्धियों का सम्मान करते हुए, भारतीय सेना ने गुलमर्ग में एक सैन्य फायरिंग रेंज को ‘विद्या बालन फायरिंग रेंज’ नाम का दर्जा दे दिया है।
ऑस्कर की गवर्निंग बॉडी मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने दुनिया भर से चुने गए उन 395 लोगों में शामिल किया है, यही लोग ऑस्कर में वोटिंग कर सकते है। साल 2021 का यह स्पेशल ग्रुप 46% महिलाओं, 39% कम प्रतिनिधित्व वाले जातीय/नस्लीय समुदायों और 53% अंतरराष्ट्रीय लोगों से से बना है, जो 50 देशों से चुने जा चुके है।