Indian Air Force: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की आज 89वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी समेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना को बधाई दी। अपने भाषण में वायु सेना प्रमुख ने कहा कि आज का समय चुनौतियों से भरा है। उन्होंने कहा कि वायु सेना की उपलब्धियां सेना द्वारा दी गयी कुर्बानियों पर टिकी हैं।
राष्ट्रपति, पीएम ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘वायु सेना दिवस पर वायु योद्धाओं, दिग्गजों और उनके परिवारों को बधाई। राष्ट्र को भारतीय वायु सेना पर गर्व है जिसने शांति और युद्ध के दौरान बार-बार अपनी क्षमता साबित की है। मुझे विश्वास है कि भारतीय वायुसेना उत्कृष्टता के अपने पोषित मानकों को बनाए रखना जारी रखेगी।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘वायु सेना दिवस पर हमारे वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई। भारतीय वायु सेना साहस, परिश्रम का पर्याय है। उन्होंने चुनौतियों के समय में देश की रक्षा करने और मानवीय भावना के माध्यम से खुद को प्रतिष्ठित किया है।’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘इस अदम्य बल की 89वीं वर्षगांठ पर सभी #IndianAirForce कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं। देश की सेवा में दृढ़ रहने और चुनौतियों का जवाब देने के लिए हमारे वायु योद्धाओं पर गर्व है।’
चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं: एयर चीफ
IAF चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा, ‘ये उपलब्धियां बिना कुर्बानी के नहीं हासिल हुई हैं। विशेष रूप से, मैं पूर्व प्रमुखों को उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए सलाम करता हूं क्योंकि चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं, इसलिए हमारी ताकत और वायु शक्ति का सर्वोत्तम संभव उपयोग सुनिश्चित करने का संकल्प है।’
उन्होंने कहा, ‘आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। कमांडरों की एक महान परंपरा के उत्तराधिकारी के रूप में, जिन्होंने हमें बताया कि कैसे देश की सेवा करनी है और हमें आज जहां हम खड़े हैं, वहां ले आए। वायु सेना वीरता, बलिदान की विरासत की संरक्षक है।’
उन्होंने कहा,’89वें वायु सेना दिवस पर मैं आपको स्पष्ट दिशा, अच्छा नेतृत्व और सर्वोत्तम संसाधन प्रदान करने के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं, वह करने का संकल्प लेता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरी तरह से पता है कि मैंने एक महत्वपूर्ण समय में कमान संभाली है। हमें राष्ट्र को दिखाना चाहिए कि बाहरी ताकतों को हमारे क्षेत्र का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’
एयर चीफ ने कहा,’भूमि, समुद्र और वायु के पारंपरिक सैन्य अभियानों के तरीकों में बदलाव आया है।’
यह भी पढ़ें: India, China Face-off: अब अरुणाचल में चीन की नापाक हरकत, LAC पर 200 चीनी सैनिकों को जवानों ने रोका