India Covid-19 Update : देशभर में आज शनिवार यानी 23 अक्टूबर को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 16,326 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़, 41 लाख, 59 हजार 562 हो गई है और पिछले 24 घंटों में कुल 666 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि इसके साथ अब देश में कोरोना से कुल 4 लाख 53 हजार 708 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले आठ महीनों में सबसे कम एक्टिव कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं कुल एक्टिव केसों की संख्या 1,73,728 हो गई है जो पिछले 233 दिनों में सबसे कम कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है। फिलहाल यह 0.51 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
वहीं पिछले 24 घंटों में देशभर में 17,677 मरीज कोरोना से ठीक हुए। अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 35 लाख, 32 हजार, 126 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.24 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 29 दिनों से दो फीसदी से नीचे बना हुआ है।
स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 101.30 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 68,48,417 खुराक लोगों को दी गई है।
ये भी पढ़ें
Dairy Products से है एलर्जी तो इन स्रोतों से पूरी कीजिए Calcium की कमी
फायदों से भरपूर है Pineapple, जानिए खाने का सही तरीका