टेस्ट के बाद अब वनडे में भी साउथ अफ्रीका का बोलबाला ! तीसरे अनाधिकारिक वनडे में टीम इंडिया को 73 रनों से दी मात

0
1

IND A vs SA A ODI: टेस्ट श्रृंखला में एक जीत दर्ज करने और 1-0 से आगे रहने के बाद अब साउथ अफ्रीका A ने वनडे प्रारूप में भी अपना जलवा कायम रखा। तीसरे और अंतिम अनौपचारिक वनडे में भारत A को 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम इंडिया पहले ही शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी थी, लेकिन आखिरी मैच में क्लीन स्वीप का अवसर हाथ से निकल गया।

दक्षिण अफ्रीका A ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय गेंदबाज शुरुआत में कोई ब्रेकथ्रू नहीं ले पाए और साउथ अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय पारियों के साथ मजबूत नींव रखी। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 98 गेंदों पर 123 रन और रिवाल्डो मूनसामी ने 130 गेंदों पर 107 रन बनाकर भारतीय आक्रमण को पूरी तरह दबाव में रखा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत A की शुरुआत कमजोर रही। ईशान किशन (53) और आयुष बदोनी(66) ने अर्धशतकीय पारियों के साथ वापसी की कोशिश की, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़े स्कोर नहीं बना सके। शीर्ष क्रम लगातार लड़खड़ाता रहा और टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। भारत A की पारी 49.1 ओवर में 252 रन पर सिमट गई और टीम 73 रनों से मैच हार गई।

तीसरे अनौपचारिक वनडे में दक्षिण अफ्रीका A के सलामी बल्लेबाजों की शतकीय पारियों ने मैच का रूख तय किया और भारतीय बल्लेबाजी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निराश किया। हालांकि भारत A ने सीरीज अपने नाम कर ली, लेकिन अंतिम मुकाबले में टीम संतुलन और निरंतरता बनाए रखने में नाकाम रही।

बताते चलें कि अब 22 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास सीरीज को 1-1 से बराबर करने का मौका होगा, जबकि साउथ अफ्रीका अपनी पकड़ मजबूत रखते हुए भारत को उसके ही घर में 2-0 से सीरीज हराने की स्थिति में है।