भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैड में खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई में यह टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम इंडिया लीड्स पहुंच चुकी है। यह तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से खेला जाएगा। फिरहाल टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। भारत और इंग्लैंड बीच नॉटिंघम में खेला गया सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। उसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों के भारी अंतर से हराया।

हेडिंग्ले टेस्ट में जहां इंग्लैंड पर सीरीज में वापसी करने का दबाव होगा वहीं भारत यह मैच जीतकर इंग्लिश टीम से सीरीज में और आगे निकले की कोशिश करेगा। आज हम आपको इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैचों के बारे में जानकारी दे देते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच साल 1952 में खेला गया था। इस मैच में इंग्लिश टीम ने भारत को 7 विकेट से हराया था। उसके बाद 1959 में एक बार फिर दोनों टीमें लीड्स में आमने-सामने हुईं।

इंग्लैंड की टीम भारी पड़ी और भारत को एक पारी और 173 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं जून 1967 में खेले गए टेस्ट मैच में फिर इंग्लैंड की टीम ने अपना दबदबा कायम रखा और टीम इंडिया को 6 विकेट से एक बार फिर हरा दिया।। भारत का इस मैदान पर यह आखिरी हार था।  हेडिंग्ले में भारत ने साल 1986 मे पहली जीत हासिल की उस समय टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव थे। भारत ने इंग्लैंड को हेडिंग्ले में 279 रनों से पराजित किया था।

कप्तान विराट कोहली और इंग्लैड के कप्तान जो रूट 1

तब भारत को मैच जिताने में दिलीप वेंगसरकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 102 रनों की नाबाद पारी खेली। एक बार फिर साल 2002 में लीड्स के हेडिंग्ले में भारत-इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ। इस मैच में भारत ने पहली पारी 8 विकेट पर 628 रन बनाकर पारी घोषित की। टीम इंडिया की तरफ से राहुल द्रविड़ 148, सचिन तेंदुलकर 193 और सौरव गांगुली ने 128 रनों की शतकीय पारियां खेलीं थी। इंग्लैंड अपनी पहली इनिंग्स में 273 और दूसरी पारी में 309 रन ही बना सकी।

भारत ने टेस्ट में इंग्लिश टीम को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया। स्मरण रहे इंग्लैंड को मैच में फॉलोऑन करना पड़ा था। लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक छह मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें इंग्लैंड ने तीन और भारत ने दो मुकाबले अपने नाम किये हैं। जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। लेकिन इस सीरीज में भारत ने अब तक जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसे देख लग रहा है कि मेजबान टीम की राह आसान नहीं होने वाली है।

अगर पूरा टेस्ट रिकॉर्ड देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम भारत पर भारी रही है। दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए 128 मैचों में इंग्लैंड ने 48 मुकाबले जीते हैं। जबकि भारत 30 टेस्ट मैचों में विजयी रहा और 50 टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here