इस साल मई का महीना आमजन के लिए महाकाल साबित हो रहा है। हर साल तो लोगों को सिर्फ मई की भीषण गर्मी को झेलना पड़ता था लेकिन इस साल ये महीना उत्तर भारत समेत देशभर के लोगों पर जमकर कहर भरपा रहा है। रविवार को उत्तर भारत में आया तूफ़ान इतना भयंकर था कि इससे जनजीवन तो बुरी तरह से प्रभावित हुआ ही बल्कि जीव जंतुओं की ज़िन्दगी को भी तहस नहस करके रख दिया। अभी तक पूरे देश में 65 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि अकेले उत्तर प्रदेश में मौत का आंकड़ा 38 तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आगामी दो तीन दिन के लिए भी अलर्ट जारी किया है।
रविवार को अचानक आए अंधड़ तूफ़ान की वजह से उत्तर से दक्षिण भारत तक भारी नुकसान की खबर है। अबतक 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। अधिकारियों ने बताया, कि यूपी में 18, पश्चिम बंगाल में 12, आंध्र प्रदेश में 9 और दिल्ली में 2 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और बारिश की वजह से करीब 70 उड़ानों के मार्ग बदलने पड़े हैं। कई फ्लाइट्स की आपातकालीन लैंडिंग भी करानी पड़ी।
वहीं इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के कारण हुई मौतों पर मैं दुखी हूं।
Saddened by the loss of lives due to storms in some parts of the country. Condolences to the bereaved families. I pray for the speedy recovery of those injured. Asked officials to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2018
वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिश्नर संजय कुमार ने राज्य में आंधी के कारण 39 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, आंधी के कारण 39 लोग मारे गए और 53 घायल हुए हैं। हमने सभी पीड़ितों को अगले 24 घंटे में मुआवजा पहुंचाने का आदेश दिया हैं।
वहीं इस बार में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मृतकों के शोक संतप्त परिजन को हर संभव मदद करने के लिए कहा। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आंधी के कारण 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए।
70 फ्लाइट्स के रूट बदलने पड़े
धूल भरी आंधी और बारिश के कारण रविवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 70 उड़ानों के मार्ग बदलने पड़े। धूल भरी आंधी के साथ 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली हवा ने राजधानी व आसपास के इलाकों में सड़क यातायात और मेट्रो सेवा को प्रभावित किया।
वहीं मौसम विभाग ने आज के लिए भी अलर्ट जारी करते हुए कहा, कि सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में तूफान का कहर देखने को मिल सकता है। वहीं पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और असम में भी तेज हवा चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक इन पहाड़ी राज्यों में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आ सकता है। मध्य भारत भी आंधी-तूफान का शिकार हो सकता है। दूसरी तरफ राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की आशंका जताई जा रही है। केरल के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।