Honda City Hybrid: जापानी ऑटोमेकर कंपनी होंडा ने घोषणा की है कि वह 14 अप्रैल, 2022 को भारत में ऑल-न्यू सिटी हाइब्रिड पेश करेगी। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और एक छोटा बैटरी पैक दिया जाएगा, जिससे कम दूरी के लिए बिजली सहायता और इलेक्ट्रिक रेंज प्रदान करेगा। बता दें कि हाइब्रिड संस्करण में वही डिजाइन की उम्मीद है जो भारत में बेची जाने वाली सिटी की है। यह एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप और 16 इंच के अलॉय व्हील से लैस होगा। बताया गया है कि एक ट्वीक्ड इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और एक नया अपहोल्स्ट्री विकल्प दे सकती है।

Honda City Hybrid
कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी Honda City Hybrid
अगर इसमें मिलने वाली सुविधाओं की बात की जाए तो भारत-स्पेक सिटी को ऑटोमैटिक पार्किंग गियर, पैदल चलने वालों को चेतावनी देने के लिए कम गति वाली ध्वनि चेतावनी, कई एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और बहुत कुछ के साथ आएगी।

भारत में आने वाली सिटी हाइब्रिड में 1.5-लीटर, फोर-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल i-VTEC इंजन होगा जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक छोटा बैटरी पैक शामिल होगा। इसके अलावा, इस हाइब्रिड सिस्टम को डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा जिसमें शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक है। इस बीच, सेडान एक समर्पित ईवी ड्राइव मोड, हाइब्रिड ड्राइव मोड और इंजन ड्राइव मोड के साथ आएगी। हालांकि कंपनी की ओर से इसकी प्राइस के बारे में नहीं बताया गया है।
संबंधित खबरें…
- Maruti Baleno भारत में लॉन्च, देखिए चमचमाती Baleno का लुक, कंपनी ने किराए पर भी चलाने का दिया ऑफर
- Festival Sale : इस Diwali अगर खरीदना चाहते हैं कार? इन गाड़ियों पर मिल रही है धमाकेदार छूट