Northeast: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वोत्तर भारत को सशक्त बनाने पर भारतीय वाणिज्य मंडल को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा, ‘ जब तक पूर्वोत्तर को भारत के समान नहीं कर सकते पूर्वोत्तर का विकास संभव नहीं है। 2014 से हमने पूर्वोत्तर के विकास को बढ़ाने का प्रयास किया।’
बांग्लादेश के बंदरगाह से जुड़ेगा पूर्वोत्तर भारत
उन्होंने कहा,’बांग्लादेश के साथ भूमि का समझौता करके पूर्वोत्तर का क्षेत्र बांग्लादेश के बंदरगाह से 2 साल के अंदर ही जुड़ जाएगा और बहुत बड़ा रास्ता दुनिया में जाने के लिए पूर्वोत्तर में उद्योग लगाने वालों के लिए खुल जाएगा।’
मोदी सरकार का पूर्वोत्तर में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर
शाह ने कहा कि 7 साल में पूर्वोत्तर में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का काम किया गया। मैं दावे से कह सकता हूं कि 2024 तक पूर्वोत्तर की सभी राजधानियां एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगी। 8 में से 7 राज्य रेल मार्ग से जुड़े होंगे। कई राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का भी काम किया गया है। बता दें कि इस समय पूर्वोत्तर भारत के सभी 8 राज्यों में बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए का शासन है।
यह भी पढ़ें: अब Northeast पहुंचना हुआ आसान, 6 नए हवाई रूट को सरकार की हरी झंडी