Mukhtar Ansari: यूपी के बांदा जेल (Banda Jail) में बंद पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की जमानत याचिका पर 13 मई को सुनवाई होगी। पत्रावली पर जवाबी हलफनामे मौजूद न होने के कारण सुनवाई टाल दी गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी पर 13 मई को सुनवाई करेगा। यह आदेश जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की सिंगल बेंच ने दिया है।

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान शासकीय अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि जमानत अर्जी पर सरकार की ओर से जनवरी माह में जवाबी शपथपत्र दाखिल किया गया था। जिसके बाद विधायक की ओर से 25 फरवरी को जवाब में शपथपत्र दाख़िल किया गया। लेकिन दोनों शपथपत्र फ़ाइल में नहीं पाए गए। इस पर कोर्ट ने अनुभाग को दोनों शपथपत्रों का पता लगाने का निर्देश देते हुए जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 13 मई की तारीख लगा दी।
Mukhtar Ansari बांदा जेल में है बंद

बता दें कि पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जिला जेल में बंद है। मुख्तार पर पिछले साल जुलाई में मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा होने के बाद से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जेल में हैं। वहीं बता दें कि नवंबर में ED टीम द्वारा जेल में जाकर मुख्तार से पूछताछ भी की थी। मुख्तार अंसारी पर जमीनों की हेराफेरी के अलावा अवैध कब्जे और गबन के भी मामले दर्ज हैं।
मुख्तार अंसारी के करीबी पर चला प्रशासन का डंडा

वहीं आज मुख्तार अंसारी के एक करीबी पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने करीब दो करोड़ 50 लाख की बेनामी संपत्ति कुर्क कर ली। यह कार्रवाई मुख्तार अंसारी के करीबी आनंद यादव और उनकी पत्नी मीरा पर हुई। इन दोनों के नाम पर दर्ज जमीन को कुर्क कर लिया गया।
संबंधित खबरें:
- बांदा जेल से Lucknow ले जाते हुए Mukhtar Ansar की वैन रास्ते में हुई खराब , लखनऊ कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा है
- Mukhtar Ansari को मिली जमानत, MP/MLA कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश