HDFC Merger: की दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का जल्द ही निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में विलय होगा। इसके लिए प्रस्तावित सौदे के तहत एचडीएफसी लिमिटेड के प्रत्येक 25 इक्विटी शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 इक्विटी शेयर मिलेंगे। विलय के बाद बनने वाली कंपनी का मार्केट कैप टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) से अधिक होगा।
इस मर्जर के बाद एचडीएफसी हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो और भी अधिक बेहतर हो जाएगा। वर्तमान में मुकेश अंबानी की रिलांयस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पहले और टीसीएस (TCS) दूसरे नंबर पर आती है। मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक में शत प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स की होगी। एचडीएफसी लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों की एचडीएफसी बैंक में 41 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

विलय की प्रक्रिया 18 महीने में पूरी होने की उम्मीद है। इस मर्जर को आरबीआई समेत अन्य रेगुलेटर्स से अभी मंजूरी लेनी बाकि है। यही वजह है कि आज इनके शेयर में बंपर तेजी देखी जा रही है। एचडीएफसी बैंक के शेयर का एलटीपी यानी लास्ट ट्रेडड प्राइस 1624 रुपये दिखा रहा है।

HDFC Merger: बैंक की असेट क्वालिटी होगी बेहतर
ऐसा माना जा रहा है कि इस विलय के बाद एचडीएफसी की असेट क्वालिटी और भी बेहतर हो जाएगी। क्योंकि बैंक का अनसिक्योरड लॉन का एक्सपोजर घट जाएगा। माना जा रहा है कि ये मर्जर 2023-24 की तीसरी तिमाही तक पूरा हो जाएगा। एचडीएफसी बैंक की ओर से मिली जानकारी के अनुसार विलय की योजना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय प्रतिभूति तथा विनिमय बोर्ड (SEBI) सहित विभिन्न नियामक मंजूरियों के अधीन है।
एचडीएफसी बैंक के बोर्ड की 4 अप्रैल, 2022 को हुई बैठक में एचडीएफसी लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक में विलय की योजना को मंजूरी दी गई। फिलहाल एचडीएफसी की कुल एसेट 6.23 लाख करोड़ रुपये है जबकि एचडीएफसी बैंक की एसेट्स 19.38 लाख करोड़ रुपये की है। विलय के बाद यह मार्केट कैप के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी कंपनी होगी।
बैंक की बैलेंसशीट में सुधार
वर्तमान में निफ्टी में एचडीएफसी और एचडीएफसी का टोटल वेटेज 15 प्रतिशत है। इन दोनों स्टॉक में बदलाव का प्रभाव पूरे कारोबार पर पड़ता है। इसके बाद बैंक की बैलेंसशीट में काफी सुधार होगा।आज बंधन बैंक के शेयर में 2.3 प्रतिशत की तेजी आई। ये 327 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 365 रुपये है। बंधन बैंक में एचडीएफसी की हिस्सेदारी 9.89 प्रतिशत है।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें
- Share Market: BSE Sensex 41 अंक ऊपर, NIFTY 23 अंक उछला, बाजार की चाल सपाट
- Share Market: BSE Sensex 740 अंक और NIFTY193 अंकों की बढ़त पर आकर बंद