Happy Mahavir Jayanti 2022 Wishes Images, Status: 14 अप्रैल यानी आज जैन धर्म के पूज्यनीय भगवान महावीर का जन्मदिन है। महावीर जयंती हिंदू कैलेंडर के चैत्र महीने के 13वें दिन ही मनाया जाता है। महावीर बहुत ही कम उम्र में ऐशो आराम के जीवन को त्याग करके संन्यासी का जीवन व्यतीत करने लगे थे। जैन धर्म को मानने वाले इस दिन को बहुत हर्षोल्लास से मनाते हैं।

बता दें कि भगवान महावीर के बचपन का नाम वर्धमान था। इस पावन पर पर्व पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Wishes के तौर पर यह WhatsApp Messages भेज सकते हैं। आप इन Images, Shayri को facbook Status और WhatsApp Status पर भी लगा सकते हैं।

Happy Mahavir Jayanti 2022 Wishes Images, Status: हिंदी में शायरी
क्रोध को शांति से जीतें
दुष्ट को साधुता से जीतें
कृपण को दान से जीतें और असत्य को सत्य से जीतें
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

सेवा सीखनी हो तो श्रवण से सीखो
मर्यादा सीखनी हो तो राम से सीखों
अहिंसा सीखनी हो तो बुद्ध से सीखो
मित्रता सीखनी हो तो भगवान कृष्ण से सीखो
लक्ष्य सीखनी हो तो एकलव्य से सीखो
दान सीखनी हो तो कर्ण से सीखो
और तपस्यासीखनी हो तो महावीर से सीखो
Happy Mahavir 2022

जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया
अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया
उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन
उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन

महावीर जिनका नाम है
पालीताना जिनका धाम है
अहिंसा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशला नंदन को
लाख प्रणाम हमारा है।

क्रोध को शांति से जीतें
दुष्ट को साधुता से जीतें
कृपण को दान से जीतें
और असत्य को सत्य से जीतें

सिद्धों का सार
आचार्यों का साथ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार
यही है भगवान महावीर का सार

संबंधित खबरें:
- Mahavir Jayanti 2022: जैन धर्म का प्रमुख त्योहार महावीर जयंती कल, जानें इसका इतिहास और महत्व
- April 2022 Festivals List: यहां है अप्रैल में पड़ने वाले त्योहारों और व्रत की सूची