Happy Birth Day Chirag Paswan: लोजपा नेता चिराग पासवान ( Chirag Paswan) आज अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि आज के दिन जब आपके पांव छूता था तो आपकी प्रेम से भारी आवाज़ होती थी-स्नेह की कुछ पूरी,अधूरी बातों को समेटे,कई बार जिन्हें कहे जाने से पहले ही समझ जाता था।आज मिस करता हूँ। जीवनयात्रा के एक और पड़ाव पर बार-बार पलटकर देखता हूँ। पता है,आप मेरे लिए वो सब फिर कह रहे हैं जो हर साल कहते थे।
चिराग पासवान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रामविलास पासवान चिराग पासवान को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। रामविलास कह रहे हैं कि मेरा चिराग आगे बढ़ रहा है हमें इस बात की खुशी है। रामविलास पासवान बता रहे हैं कि मैंने उसका नाम रखा था चिराग और घर का नाम रखा थी दीपक। मैंने सोच कर रखा आज वो दिख भी रहा है। इस वीडियो में चिराग की मां उन्हें दीपू कहकर पुकार रही हैं।
पटना के हुनमान मंदिर का किया दर्शन
अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने पटना स्थित महावीर मंदिर में दर्शन के उपरांत जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर चिराग पासवान को जन्मदिन की बधाई दी है। तेजस्वी ने लिखा है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई चिराग पासवानजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! आपके स्वस्थ, सफल और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।
Lucknow के मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों का खौफ, भगाने के लिए लगाये गये ‘लंगूर’ के कटआउट