Guwahati-Bikaner Express Derailment: डोमोहानी के पास पटरी से उतरी गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस, 3 की मौत, 20 घायल

0
345
Guwahati-Bikaner Express Derailment
Guwahati-Bikaner Express Derailment

Guwahati-Bikaner Express Derailment: पश्चिम बंगाल से रेल हादसा होने की खबर आई है। जानकारी के मुताबिक गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 आज शाम करीब पांच बजे डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेल हादसे की खबर के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

बता दें कि रेल हादसे की सूचना सबसे पहले बचाव दल को दी गई। जिसके बाद आनन-फानन में यात्रियों को बचाने का काम शुरू हुआ। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में फंसे हुए यात्रियों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोयनागुरी के हालात की जानकारी ली है।

Guwahati-Bikaner Express Derailment: बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी ट्रेन

बताया जा रहा है कि अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई। ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन (15633) (UP) बीकानेर से गुवाहाटी जा रही था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। बताते चलें की जिस जगह यह हादसा हुआ है,वो नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर में आता है।

download 31 1
Guwahati-Bikaner Express Derailment

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 14-15 लोग अभी भी फंसे हुए हैं और दुर्घटना में हताहत हुए हैं। हालांकि, मौतों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 12 कोच प्रभावित हुए हैं।

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर – 03612731622, 03612731623 भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here