Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। उनमें पुलिस का कोई खौफ नज़र नहीं आ रहा है। ग्रेटर नोएडा के जेवर (Jewar) थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग और एक महिला द्वारा स्कूटी सवार विकलांग को लाठी डंडों से पीटा जा रहा है। इतना ही नहीं स्कूटी में भी तोड़फोड़ की गई है।
Greater Noida News: मारपीट का वीडियो वायरल
बता दें कि मारपीट की पूरी घटना वहां मौजूद एक युवक द्वारा फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के बाद सामने आई है। पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए एक पुरुष और महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। सूचना के मुताबिक जिन लोगों द्वारा युवक को पीटा गया है, उनका आपस में एक पुराना विवाद है जिसके कारण यह मारपीट हुई है पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में जेवर थाना प्रभारी ने बताया कि, जुगेन्द्र ने अपना स्कूल अपने रिश्तेदार गजेन्द्र तालान को लीज पर दे रखा था। कोविड-19 महामारी के दौरान स्कूल बन्द हो जाने के कारण स्कूल के मालिक जुगेन्द्र ने उसमें किरायेदार रख लिए। जिस कारण जुगेन्द्र और गजेन्द्र तालान के बीच विवाद चल रहा है।
उन्होंने बताया कि, सोमवार को दोनो पक्षों में मारपीट हुई। जिस सम्बन्ध मे थाना जेवर पर जुगेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया है।
संबंधित खबरें: