Golden Globe Awards 2026: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी मजबूत पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा जोनस एक बार फिर वैश्विक मंच पर भारत का परचम लहराने जा रही हैं। उन्हें 83वें Golden Globe Awards 2026 में आधिकारिक प्रेजेंटर के रूप में चुना गया है। यह न केवल प्रियंका के अंतरराष्ट्रीय करियर का बड़ा पड़ाव है, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व का क्षण माना जा रहा है।
प्रियंका इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड नाइट में माईली सायरस और स्नूप डॉग जैसे ग्लोबल आइकन्स के साथ मंच साझा करेंगी। उनके अलावा हॉलीवुड के दिग्गज सितारे जूलिया रॉबर्ट्स, जॉर्ज क्लूनी, मिला कुनिस, आना डे आर्मस और जेनिफर गार्नर भी प्रेजेंटर की भूमिका में नजर आएंगे।
इस साल गोल्डन ग्लोब्स का प्रेजेंटर लाइन-अप खास तौर पर चर्चा में है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई और स्थापित पीढ़ी—अमांडा सेफ्रेड, आयो एडेबिरी, क्रिस पाइन, कोलमैन डोमिंगो और डेव फ्रांको—भी अवॉर्ड्स सेरेमनी में मौजूद रहेंगी। वहीं, काइला सेडविक, लालीसा मैनोबल, मैकॉले कुलकिन और स्नूप डॉग की मौजूदगी शो को और भी खास बनाएगी।
क्यों खास है प्रियंका की मौजूदगी?
एक अवॉर्ड्स एक्सपर्ट के तौर पर देखें तो प्रियंका चोपड़ा का गोल्डन ग्लोब्स में प्रेजेंटर बनना उनकी क्रॉस-कल्चरल अपील और हॉलीवुड में मजबूत पकड़ का संकेत है। वह उन चुनिंदा एशियाई कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल अवॉर्ड सर्किट में लगातार अपनी जगह बनाए रखी है।
कब और कहां देखें?
83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 का सीधा प्रसारण अमेरिका से किया जाएगा, जिसे इंटरनेशनल ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी देखा जा सकेगा। यह इस सीज़न का पहला प्रमुख पुरस्कार शो है, जिसका प्रसारण रविवार, 11 जनवरी, 2026 (रात 8-11 बजे, लाइव ईटी/शाम 5-8 बजे, लाइव पीटी) को सीबीएस टेलीविजन नेटवर्क पर होगा और अमेरिका में पैरामाउंट+ पर स्ट्रीमिंग होगी। (भारतीय दर्शकों के लिए स्ट्रीमिंग डिटेल्स जल्द सामने आने की उम्मीद है।)









