Pakistan: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को तोशाखाना मामले में सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया। इमरान की गिरफ्तारी पाकिस्तान के लाहौर में स्थित उनके अवास जमान पार्क से हुई है। हालांकि, इमरान खान की गिरफ्तारी के बीच पाकिस्तान में आम चुनाव टाल दिया गया है।
Pakistan में टला चुनाव
कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल को बताया कि देश में नई जनगणना के तहत चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में इस साल होने वाले चुनाव अब एक नए कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जाएंगे, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।
PM शहबाज की अध्यक्षता में हुई बैठक
बता दें, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 2023 की जनगणना को लेकर की जा रही बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में पाकिस्तान के सभी मुख्यमंत्रियों और कैबिनेट के सदस्यों ने शिरकत की। पाकिस्तान के पीएम ऑफिस के एक बयान के अनुसार, नई जनगणना के मुताबिक पाकिस्तान की जनसंख्या बढ़कर 24 करोड़, 14 लाख, 90 हजार (241.49 मिलियन) हो गई है।
यह भी पढ़ें: