गौतम अडानी ने शरद पवार से की उनके आवास पर मुलाकात, हिंडनबर्ग मामले में मिला था सपोर्ट

क्या है अडानी-हिंडनबर्ग मामला?

0
127
Gautam Adani:गौतम अडानी ने शरद पवार से की उनके आवास पर मुलाकात
Gautam Adani:गौतम अडानी ने शरद पवार से की उनके आवास पर मुलाकात

Gautam Adani:बीते दिनों हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट पर अडानी और इनकी कंपनी को लेकर विवाद तूल पकड़ा था। सभी विपक्षी दल इस मामले में गौतम अडानी और मोदी सरकार को घेरने में लगे हुए थे। वहीं, तब हिंडनबर्ग विवाद मामले में गौतम अडानी को एनसीपी प्रमुख शरद पवार का साथ मिला था। पवार ने इस मामले में अडानी को सपोर्ट किया था। अब गौतम अडानी ने शरद पवार से मुंबई में मुलाकात की है। उन्होंने यह मुलाकात शरद पवार के आवास सिल्वर ओक में की है।

Gautam Adani
Gautam Adani

Gautam Adani:विपक्ष अडानी मामले में कर रही है जेपीसी जांच की मांग

आपको बता दें कि अडानी और हिंडनबर्ग मामले में विपक्ष लगातार जेपीसी जांच की मांग कर रही है। इसको लेकर संसद से सड़क तक विपक्ष ने मोर्चा भी खोला था। जेपीसी की मांग करते हुए विपक्ष ने मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। वहीं, इस बीच विपक्ष में एकलौते शरद पवार रहे जिन्होंने इस मामले में अडानी का समर्थन किया था।
उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था,”इस शख्स ने पहले भी ऐसे बयान दिए थे और तब भी सदन में कुछ दिन हंगामा हुआ था लेकिन इस बार जरूरत से ज्यादा तवज्जो इस मुद्दे को दे दी गई है। वैसे भी जो रिपोर्ट आई, उसमें दिए गए बयान किसने दिए, उसका क्या बैकग्राउंड है? तब वो लोग ऐसे मुद्दे उठाते हैं जिनसे देश में बवाल खड़ा हो, इसका असर तो हमारी अर्थव्यवस्था पर ही पड़ता है। लगता है कि ये सबकुछ किसी को टारगेट करने के लिए किया गया था।”

क्या है अडानी-हिंडनबर्ग मामला?
आपको बता दें कि पिछले दिनों अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग ने गौतम अडानी की कंपनी और अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। उसने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर मार्केट में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इस रिपोर्ट के आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई थी। वहीं, इस रिपोर्ट को गौतम अडानी ने निराधार और भ्रामक बताया था।
इस रिपोर्ट की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं भी दाखिल की गई हैं।

यह भी पढ़ेंः

“OYO रूम में लड़कियां हनुमान जी की आरती करने तो नहीं जाती”, हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया का बयान

राहुल गांधी की याचिका को सूरत कोर्ट ने किया खारिज, मानहानि मामले में सजा के खिलाफ HC जाएंगे पूर्व सांसद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here