G20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में G20 समिट की तैयारियां जोरों पर है। इस बीच दिल्ली बॉर्डर से सटे तमाम घरों को एक आदेश जारी किया गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) ने मकान मालिकों को नोटिस दिए हैं, जिनमें यहां रहने वाले लोगों को बैठक के दौरान करीब एक हफ्ते छत पर नहीं जाने का आदेश दिया गया है। साथ ही आदेश न मानने पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है।

G20 Summit 2023: GDA ने जारी किया नोटिस
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मकान मालिकों को नोटिस दिए हैं। जिसमें हिंडन एयरपोर्ट के सामने मकानों की खिड़कियों को बंद रखने की बात कही गई है। बता दें, जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए तमाम विदेशी मेहमानों की फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगी।
G-20 सम्मेलन के दौरान जब विदेश से लोग आने शुरू हो जाएंगे तो सुरक्षाकर्मियों की इन मकानों पर पैनी नजर रहेगी, लोगों से कहा गया कि छह से 11 सितंबर तक अपने मकानों की छत पर न चढ़ें। इसके अलावा नोटिस में कहा गया है कि अगर लोग 6 सितंबर तक अपने मकानों की खिड़कियों को बंद नहीं करते हैं तो जीडीए द्वारा उन पर कार्रवाई की जाएगी।
G20 Summit 2023: मेहमानों की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे 1 हजार पुलिसकर्मी
हिंडन एयरपोर्ट से लेकर यूपी गेट तक के बीच करीब एक हजार पुलिसकर्मी मेहमानों की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। इसके साथ ही सिविल टर्मिनल में 3 स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन शुभम पटेल के अनुसार एयरपोर्ट से दिल्ली की ओर जाते हुए विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। यातायात पुलिस द्वारा 8 से 10 सितंबर के बीच सम्मेलन के दौरान इस रूट पर यातायात डायवर्जन भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: