Fuel Rate: देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कल हुई बढ़ोतरी के बाद नए दामों के साथ शहर के पंपों पर पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price in Delhi) के दामों में लगातार दूसरे दिन यानी आज फिर सीधे 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, इस तरह से दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price hike in Delhi) आज क्रमश: 97.01 रुपये प्रति लीटर और 88.27 रुपये प्रति लीटर है।जेट फ्यूल के दामों में भी इजाफा होने से अब हवाई यात्रा करने के लिए जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी।

Fuel Rate: जानिये आपके शहर में क्या चल रहा है Petrol – Diesel का रेट
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.21 87.47
नोएडा 96.30 87.82
गुरुग्राम 97 88.21
फरीदाबाद 97 88.21
मुंबई 110.82 95.00
कोलकाता 105.51 90.62
चेन्नई 102.16 92.19
भोपाल 108.11 91.70
रांची 99.33 92.41
बेंगलुरु 101.42 85.80
पटना 106.72 91.90
चंडीगढ़ 95.01 81.63

Fuel Rate: झटका: घरेलू उड़ानों के Air Fare में इजाफा
ईंधन का दाम चाहे, सड़क परिवहन हो या नौ परिवहन सभी जगह बढ़ गया है। अब घरेलू उड़ानों के किराये में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। विमान ईंधन यानी (ATF) की कीमतों में वृद्धि (jet fuel prices) का असर दिखाई देने लगा है। तेल की मार के असर को कम करने के लिए विमानन कंपनियों ने यात्री किराये (Air fare) में इजाफा कर दिया है। विमानन कंपनियों के इस कदम से कुछ रूट्स पर तो हवाई किराया करीब दोगुना हो गया है।
मसलन सबसे व्यस्ततम हवाई रूट दिल्ली-मुंबई के किराये को बढ़ा दिया गया है। वहीं हैदराबाद-दिल्ली और चेन्नई-दिल्ली जैसे व्यस्त मार्गों पर औसत किराया 1 साल पहले की तुलना में 50 से 60 प्रतिशत अधिक हो गया है। वर्तमान में 21 से 31 मार्च के बीच भारत के सबसे व्यस्त मार्ग दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने की योजना बना रहे यात्रियों को एक तरफा टिकट (One way ticket Fare) के लिए लगभग 7,956 रुपये का भुगतान करना होगा। जानकारी के अनुसार ये किराया पिछले साल के किराए की तुलना में लगभग 60% अधिक है।
लगातार छठी बार बढ़े हवाई ईंधन के दाम
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ा है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil Price) की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते सरकारी तेल कंपनियों ने विमान ईंधन (ATF) के दाम बढ़ा दिए हैं। पिछले सप्ताह हवाई ईंधन की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल आया और पेट्रोलियम कंपनियों ने एटीएफ के दामों में 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर का इजाफा कर दिया। दिल्ली में एटीएफ 18.3 फीसदी महंगा हुआ है और नई कीमत 1,10,666 रुपये प्रति किलोलीटर है। कोलकाता में जेट फ्यूल की कीमत 1,14,979 रुपये प्रति किलोलीटर है। चेन्नई में 1,14,133 रुपये, दिल्ली में 1,10,666 रुपये और मुंबई में 109,119 रुपये प्रति किलोलीटर पहुंच गई है। इस साल छठी बार एटीएफ की कीमत में बढ़ोतरी की गई है।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें