Budget 2022: मंगलवार को बजट पेश करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman संसद पहुंच गईं हैं। केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
बता दें कि 5 राज्यों में चुनाव के बीच आज संसद में बजट पेश होने जा रहा है। किसानों से लेकर आम जनता को इस बजट से बहुत उम्मीद है। कोरोना काल के साइड इफेक्ट से बजट कैसे निपटेगा इस पर देश की निगाहें टिकी हुई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में अपना चौथा बजट पेश करेंगी।
Nirmala Sitharaman के सामने चुनौतियां

निर्मला सीतारण के सामने सबसे बड़ी चुनौती कोरोना काल में गिरी हुई अर्थव्यवस्था को उठाना है। बेरोजगारी, महंगाई और विकास की इंजन को सरकार कैसे रफ्तार देगी? ये सारी बातें इस बजट में साफ हो जाएंगी। आज जिस वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण आम बजट देश के सामने पेश करेंगी तो उनके सामने जरूर ये चीजें होंगी कि आखिर कैसे देश की रफ्तार बढ़ाई जाए। कैसे रोजगार का सृजन किया जाए और कैसे बेरोगारी को देश में कम किया जाए।
संबंधित खबरें:
- Budget 2022 से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
- Budget 2022-23 को लेकर 31 जनवरी को होगी सर्वदलीय बैठक, Video Conferencing के माध्यम से होगी बैठक