छपरा से आज सुबह एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां दरियापुर थाना क्षेत्र के सदवारा में रात को एक परिवार के तीन सदस्यों ने मछली खाकर सोया और मौत हो गई। गंभीर रूप से एक बच्‍चे की हालत बेहद नाजुक है, जिसको पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पिता-पुत्र और भतीजा की मौच हो गई है। रात का डिनर करना परिवार के सदस्यों को महंगा पड़ गया है।

सूचना के अनुसार इन लोगों ने रात के खाने में मछली बनाई थी। भोजन के बाद परिवार के सदस्‍य सोने चले गए लेकिन कुछ देर बाद उनकी हालत खराब होने लगी। परिवार के सदस्‍य कुछ समझ पाते इससे पहले ही दो लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से बीमार घर के मुखिया को आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया लेकिन उनकी हालत में कोई बदलाव देखने को नही मिला मंगलवार की सुबह उनकी जान चली गई। मछली खाने से परिवार के एक अन्‍य बच्‍चे की हालत भी खराब है। उसका पीएमसीएच में इलाज हो रहा है।

ये भी पढ़ें:

चोरी करने के मामले में राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी गिरफ्तार, करता था लग्जरी कार को गायब

कहा जा रहा है कि परिवार ने रात में जो मछली खाई वो किसी वजह से जहरीली बन गई थी। नतीजतन पूरा परिवार फूड प्‍वाइजनिंग का शिकार बन गया। मंगलवार की सुबह-सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के वजह से सदवारा क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here