देशभर में कोरोना की दूसरी लहर आगई है। सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं। कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स को पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर फॉलो कराने की कोशिश कर रही है। लेकिन महाराष्ट्र के नांदेड़ में पुलिस को अपना कर्तव्य निभाना भारी पड़ गया।
दरअसल महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित हजूर साबिह गुरुद्वारे में हर साल होली के दिन होला मोहल्ला कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें सिख से लेकर आम लोग इकट्ठा होते हैं। हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। पर कोरोना को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कम ही लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमती दी थी। कार्यक्रम में लोगों की बढ़ती संख्या को देखकर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर लाठियों और तलवार से हमला कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हैं वहीं पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने 400 से ज्यादा लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।
नांदेड़ की हिंसा इतनी गंभीर है कि, ट्विटर पर कई लोगों ने वीडियो शेयर किया है। जिसमे दिख रहा है कि, हजारों की संख्या मेें भीड़ किस तरह से पुलिसकर्मियों की तरफ बढ़ती दिख रही है।
बता दें कि, होली वाले दिन होला मुहल्ला कार्यक्रम का आयोजन होने वाला था। इसी बात को लेकर गुरुद्वारे के भीतर कमेटी प्रबंधन चर्चा कर रहे थे। कमेटी प्रबंधन चर्चा कर रही थी कि, इस समय कम लोगों को ही कार्यक्रम शामिल किया जाए। इसलिए गुरुद्वारे के गेट पर ताला लगा दिया गया था। बढ़ती हुई भीड़ ने ताले को तोड़कर गुरूद्वारे के भीतर प्रवेश करने की कोशिश की। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हैं।
नांदेड़ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) निसार तंबोली ने बताया कि नांदेड़ के हुजूर साहिब गुरुद्वारा में सिखों की ओर से होला-मोहल्ला का जुलूस निकाला जाता है। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के चलते इस जुलूस को निकालने की इजाजत नहीं दी गई थी। इसकी सूचना गुरुद्वारा कमेटी को भी दी गई थी और उन्होंने भी भरोसा दिया था कि वे निर्देश मानेंगे और कार्यक्रम गुरुद्वारा परिसर के अंदर ही करेंगे।
DIG ने बताया कि निर्देशों के बावजूद निशान साहिब को शाम 4 बजे गुरुद्वारे के गेट पर लाया गया। पुलिसकर्मियों ने मना किया तो सिख युवा उनसे उलझ गए और अचानक 400 से ज्यादा लोगहथियार लेकर बाहर निकले और पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े। इस हमले में घायल एक कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर है।