सोमवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर जम्मू के अनंतनाग के पास 15 साल बाद अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला हुआ। अमरनाथ यात्रियों के लिए कड़ी सुरक्षा के बाजवूद हुए इस आतंकी हमले में 7 श्रद्धालु मारे गए और 25 घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। अमरनाथ यात्रियों पर हुए इस आतंकी हमले की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। राजनेताओं, अभिनेता समेत क्रिकेट के सितारों ने भी इस घटना पर बेहद दुख जताया है।
सोमवार रात हुए इस हमले के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा यह बेहद दुखद घटना है, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदना है और घायलों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।
Very sad news. The attack cannot be condemned strongly enough. My sympathies to the families & prayers for the injured.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) July 10, 2017
इसके बाद मारे गए अमरनाथ यात्रियों के लिए एक के बाद एक हजारों ट्वीट सोशल मीडिया पर आने लगे। पीएम मोदी ने इस हमले पर दुख जताते हुए आतंकियों की कड़ी निंदा की और हमले को कायरतापूर्ण बताया।
My thoughts are with all those who lost their loved ones in the attack in J&K. My prayers with the injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2017
India will never get bogged down by such cowardly attacks & the evil designs of hate.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2017
वहीं दूसरी ओर गुजरात पाटीदार आंदोलन का नेतृत्व करने वाले युवा नेता हार्दिक पटेल ने भी हमले को निंदनीय बताया है। मगर यह सवाल भी उठाया कि कहीं यह हमला एक साजिश तो नहीं? उन्होंने ट्विटर के जरिए एक के बाद एक ट्विट करके हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि यह वक्त देश के सभी लोगों को साथ मिलकर खड़े होने का वक्त है। हालांकि इस बीच यह खबर सामने आई कि जिस बस को आतंकियों ने निशाना बनाया वह रजिस्टर्ड बस नहीं थी। इसे सुरक्षा की बड़ी चूक बताया गया। जैसे ही इस बारे में हार्दिक पटेल को पता चला तो उन्होंने सवालिया अंदाज में ट्वीट किया, सुरक्षा पर सवाल या साजिश? उन्होंने कहा, गुजरात में इस साल चुनाव हैं। अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में मरने वाले सभी गुजरात से हैं। सुरक्षा पर सवाल या साजिश?
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमला निंदनीय. भगवान मृतक की आत्मा को शांति दे ।। #AmarnathPilgrims
— Hardik Patel (@HardikPatel_) July 10, 2017
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद बयान बाज़ी ठीक नहीं हैं। इस वक़्त देश के सभी लोगों को साथ मिलकर खड़े होने का वक़्त हैं।।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) July 10, 2017
क्या ??
— Hardik Patel (@HardikPatel_) July 10, 2017
गुजरात में इस साल चुनाव हैं।। अमरनाथ यात्रियों पर हुवे हमले में मरनेवाले सभी गुजरात के हैं।। सुरक्षा पर सवाल या फिर साज़िश ?? https://t.co/PUr0vAGMX8
कायराना हमला,कायरना हमला यह बोलना बंद करो और हिंदुस्तान की ताक़त बताओ ।। दूसरों को कोसना बंद करो,हम क्या है वो बताओ ।।। जय हिंद
— Hardik Patel (@HardikPatel_) July 10, 2017
इसके अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा कि वे इस हमले से सुन्न पड़ गए हैं।
T 2481 - ...................................................................... numbed !! pic.twitter.com/o2P8NRF53N
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 10, 2017
इन दिनों अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन में लगे शाहरुख ने देर रात लगभग 2 बजे ट्वीट कर लिखा, ‘मासूम जिंदगियों के जाने पर बेहद दुखी हूं। पीड़ितों के लिए मेरी दुआएं हैं और भगवान अमरनाथ यात्रियों के परिवार वालों को हिम्मत दे।
Saddening to see innocent lives being taken. Prayers for the victims & may God give strength to the families of the #AmarnathYatra pilgrims
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 10, 2017
वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी इस घटना पर लिखा, ‘मासूम अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर हमला, नीचे गिरने की पराकाष्ठा है। क्रोधित और दुखी… सभी प्रभावित लोगों के साथ मेरी दुआएं हैं।’ इसके अलावा फरहान अख्तर, विवेक ओबरॉय, हुमा कुरैशी, रेणुका शहाणे जैसे कई सितारों ने इस घटना पर बेहद दुख जताया है।
Attack on innocent #AmarnathYatra pilgrims is a low of another level! Angry and sad...prayers for all those affected.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 10, 2017
वहीं देश के लगभग हर मसले पर अपनी राय रखने वाले बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने बड़े गुस्से में ट्विटर पर लिखा कि धैर्य और कुटनीति से काम नहीं चलने वाला। निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ पूरी ताकत का इस्तेमाल होना चाहिए।
It is high time we Stop being diplomatic & defensive. Killing of innocent people should be dealt with total force. #AmarnathYatra
— Anupam Kher (@AnupamPkher) July 10, 2017
My heartfelt condolences to the families of the victims of terrorist attack. May God give them strength to deal with this unexpected loss.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) July 10, 2017
राजनेता और अभिनेता के अलावा क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना भेजी और लिखा कि अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले ने उन्हें व्याकुल कर दिया है।
Deeply disturbed by the terror attack on #AmarnathYatra pilgrims. Thoughts and prayers go out to all the victims and their families.
— sachin tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2017
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मरने वालों और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि ऐसी हत्या कोई तभी कर सकता है जब उसने निर्लज्जता की सारी हदें पार कर दी हो।
Deep condolences to family of those killed on pilgrimage of #AmarnathYatra
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 10, 2017
Requires shamelessness of another level 2 kill innocent pilgrims
इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने भी अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रार्थना की।