भारत में अंधविश्वास की कहानियां आम हैं। यहाँ कभी शिवलिंग को सपने में देख हाईवे खोदने की खबर आती है तो कभी तांत्रिक और ढोंगी बाबाओं के कहने पर नरबलि देने जैसी घटनाएँ समाज को हिलाकर रख देती हैं। ऐसी ही एक घटना यूपी के कन्नौज से सामने आई है। जहाँ अन्धविश्वास की सभी हदों को पार करते हुए माँ-बाप ने सोना पाने की लालच में एक तांत्रिक के कहने पर अपनी बेटी की बली दे दी।
जानकारी के मुताबिक यूपी के कन्नौज के एक सर्राफा व्यापारी महावीर प्रसाद का धंधा मंदा चल रहा था। वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी दौरान किसी तांत्रिक ने उसे लोभ देते हुए कहा कि उसके घर के अन्दर ही 5 किलो सोना पड़ा हुआ है। अगर वह अपनी बेटी की बलि देगा तो यह सोना उसे कुछ घंटों के अन्दर ही मिल जायेगा।
तांत्रिक के इसी बहकावे और सोने की लालच में आकर व्यापारी और उसकी पत्नी ने अपनी बेटी कविता को तांत्रिक के हवाले कर दिया। जिसके बाद तांत्रिक ने दिखावा करते हुए माँ-बाप के सामने तांत्रिक क्रिया शुरू की और कविता को बेहोश कर दिया। इसके बाद तांत्रिक ने माँ-बाप को दूसरी जगह इंतजार करने को कहा और कविता से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी। तांत्रिक ने इसके बाद देवी को खून चढाने की बात कह कर खून इक्कठा किया और वहां से फरार हो गया।तांत्रिक का नाम कृष्णा शर्मा बताया जा रहा है।
मामला तब सामने आया जब सोना नहीं मिलने और बेटी गंवाने के बाद पिता महावीर प्रसाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की कृष्णा शर्मा नाम के शख्स ने उसकी बेटी कविता का अपहरण कर लिया है। लेकिन जब पुलिस ने इस केस की जांच की तो अंधविश्वास और लालच की कहानी सबके सामने आ गई। पुलिस ने इस मामले में कविता के पिता को गिरफ्तार कर लिया है और तांत्रिक की तालाश जारी है। कन्नौज के एएसपी केशव गोस्वामी ने बताया कि आरोपी पिता से सख्ती से पूछताछ के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है आरोपी तांत्रिक की तलाश की जा रही है।